अगलगी की घटना की रोकथाम को जागरुकता जरूरी

कैमूर। स्थानीय अग्निशमन कार्यालय में रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मोहनियां प्रखंड के सभी मुखिया शामिल रहे। अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आग लगने व उसे बुझाने से संबंधित जानकारी दी। कहा कि गर्मी का मौसम आ गया है। इसमें आए दिन अगलगी की घटनाएं होती हैं। सूचना मिलने में विलंब होने से आग से काफी नुकसान हो जाता है। जबतक दमकल घटना स्थल पर पहुंचता है, तब तक देर हो जाती है। आग विकराल रूप धारण कर लेती है। जिसे बुझाने में अधिक समय लगता है। सभी मुखिया अग्निशमन विभाग का नंबर 7485805910 व 7485805911 अपने पास रखें। पंचायत के हर गांव की गलियों में अग्निशमन विभाग के नंबर को कागज पर अंकित कर चिपकवा दें। जिससे अगलगी की घटना होने पर फौरन ग्रामीण अग्निशमन विभाग को सूचित कर सकें। सूचना में संबंधित पंचायत व गांव के नाम के साथ मार्ग का नाम बताना जरूरी है। सही जनकारी होने पर दमकल को पहुंचने में सहूलियत होगी। आग पर जल्दी काबू पाया जाएगा सभी मुखिया अपने अपने पंचायत के सभी गांव में एक एक ट्यूबवेल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिससे अगलगी की घटना के बाद आग बुझाने में पानी की किल्लत न हो। आग की घटना की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी है। प्राय: देखा जाता है की अगलगी की अधिकतर घटनाएं रसोई गैस के रिसाव से होती हैं। इस काबू पाने के लिए गैस सिलेंडर लेते समय आश्वस्त होना जरूरी है की उसमें से गैस का रिसाव तो नहीं हो रहा है। जहां सिलेंडर में रेगुलेटर कसा जाता है वहां पानी गिराने पर अगर बुलबुला निकले तो समझ जाना चाहिए की गैस का रिसाव हो रहा है। ऐसे सिलेंडर को नहीं लें। इससे दुर्घटना हो सकती है।


कार्यशाला में अकोढ़ी मेला के मुखिया लल्लन पासी, भरखर के द्वारिका सिंह पटेल, बेलौड़ी के मीर इमरान सहित सभी पंचायत के मुखिया शामिल रहे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार