फिल्म पलक में अनिल ने बिखेरा अपना जलवा

युवा के लिए

सीवान निवासी
उत्तर प्रदेश की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म
उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म बन्धु द्वारा स्वीकृत
फोटो संख्या - 14
कैप्शन - नामचीन कलाकार अतुल श्रीवास्तव के साथ फिल्म पलक में काम करने वाले सीवान के डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव।
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
चित्रगुप्त आर्टस एवं यूनिप्लेयर्स फिल्म के बैनर तले बनने वाली हिन्दी फिल्म पलक में डॉ. अनिल कुमारी श्रीवास्तव अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। फिल्म पलक में एक कव्वाली प्रसिद्ध रंगकर्मी व प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव डॉ. अनिल पर फिल्मांकन किया गया है। पिपुल्स कल्चरल स्कवॉर्ड के सचिव डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म पलक की कहानी नेत्रदान पर केन्द्रित है। इसमें दिखलाया गया है कि अंधे लोग भी अपना नेत्रदान कर दूसरों के जिन्दगी में खुशहाली ला सकते हैं। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक सच्ची घटना पर आधारित है। उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म बन्धु द्वारा स्वीकृत है। आई बैंक का पूरा सहयोग मिला है। बॉलीवुड के नामीगिरामी कलाकार अतुल श्रीवास्तव व शीला शर्मा ने फिल्म पलक में काम किया है। निर्माता मधुप कुमार व अनामिका श्रीवास्तव हैं, जबकि निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव। विकास श्रीवास्तव व अशोक शिवपुरी का गीत-संगीत है। अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि सिनेमा जागरुकता फैलाने का सशक्त माध्यम है। इधर, प्रसिद्ध रंगकर्मी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा पहली बार किसी हिन्दी फिल्म में काम किए जाने से जिले के सभी कलाकार, साहित्यकार, बुद्धिजीवी समेत अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

अन्य समाचार