होलिका दहन शोभा यात्रा व स्थान समेत शब-ए-बारात स्थल चिन्हित

पेज तीन के लिए

निर्णय
28 को शब-ए-बारात, रात्रि में होलिका दहन व 29 को होली
एसडीओ कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
एसडीओ कार्यालय में रविवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति, सदभाव व आपसी भाईचारा के साथ होली व शब-ए-बारात मनाने पर चर्चा की गई। सीवान शहर, मुफस्सिल व ओपी से निकलने वाली होलिका दहन शोभा यात्रा, होलिका दहन स्थान व शब-ए-बारात के स्थल को चिन्हित किया गया। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि 28 मार्च को शब-ए-बारात है। उसी दिन रात्रि में होलिका दहन व 29 को होली का त्योहार है। इसे देखते हुए 28 मार्च की रात से 29 तारीख तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल व महिला पुलिस बल समेत मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया। सदर एसडीओ ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेदारी बनती है कि शब-ए-बारात व होली के त्योहार शांति-सदभाव के साथ मनाएं व साथ ही इसमें सहयोग करें। बैठक में एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय, टाउन इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, सर्किल इंस्पेक्टर अनुज कुमार राय, मुफस्सिल व ओपी प्रभारी समेत शांति समिति के सदस्य प्रमील कुमार गोप, राजीव रंजन राजू, प्रो. एसरार अहमद, सुधीर जायसवाल, शहजाद अहमद गनी, संजय श्रीवास्तव, इंतखाब अहमद, मुमताज अहमद, मो. कलीम, उमर फरीद, राजेन्द्र गुप्ता, सलीम सिद्दीकी पिंकू, संजय कुमार, शंकर प्रसाद, दयानंद प्रसाद व कृष्णा कुमार मौजूद थे।
त्योहार के दौरान डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई
हुसैनगंज। थाना परिसर में रविवार को शबे बरात व होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने अध्यक्षता की। डीएसपी ने अपील किया कि दोनों समुदायों का त्योहार एक साथ पड़ा है। इसे लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। कहा कि किसी प्रकार का हुडदंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर थानाध्यक्ष रामबालक यादव, एएसआई सुरेंद्र गहलौत, मुखिया हरेराम यादव, कलक्टर साह, टुन्ना अंसारी, विजय चौधरी, पूर्व मुखिया सत्य प्रकाश, जुल्फेकार अली भुट्टो, बसीरुद्दीन सिद्दीकी, राजेश पाण्डेय, बीडीसी, सरपंच लड्डन मियां, लालबाबू कुशवाहा, राशिद इमाम व जैनुद्दीन थे।

अन्य समाचार