जादोपुर मोड़ से शराब के साथ वार्ड नंबर एक का पार्षद गिरफ्तार

गोपालगंज। शहर के जादोपुर मोड़ से उत्पाद विभाग की टीम ने छह बोतल देसी शराब के साथ वार्ड नंबर एक के वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वार्ड पार्षद सुरेश प्रसाद चौरसिया बताया गया है। मामले में उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद के शराब की तस्करी व होम डिलीवरी करने की सूचना मिली थी। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम उसपर नजर रख रही थी। शुक्रवार की शाम वार्ड पार्षद जैसे ही अपनी बाइक में शराब की बोतल लेकर तस्करी के लिए निकला कि उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया। उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद मुख्य रूप से शराब की होम डिलीवरी करता था। वहीं शहर के बंजारी मोड़ के समीप से एक बाइक पर सवार मुजफ्फरपुर के शराब तस्कर को एक कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने के शेखपुर गांव के विशद विल्सन बताया गया है। मामले में उसके खिलाफ भी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अन्य समाचार