सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में 5170 अभ्यर्थी अनुपस्थित

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

शहर के 19 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। महिला अभ्यर्थियों में भी सिपाही बनने की ललक देखी गई। कदाचारमुक्त सिपाही भर्ती की परीक्षा को देखते हुए सभी केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को लाइन में लगाकर प्रवेश कराया जा रहा था। प्रश्नपत्र लीक होने की खबर भी उठी, हालांकि शिक्षा विभाग ने इसे पूरी तरह से अफवाह बताया। बहरहाल, दो पालियों में हुई लिखित परीक्षा में 5170 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हुए। वहीं 14546 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में अभ्यर्थियों की आवंटित संख्या 9858 थी, जिसमें 7244 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 2614 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार से दूसरी पाली में भी अभ्यर्थियों की आवंटित संख्या 9858 थी। दूसरी पाली में 7302 परीक्षा में शामिल हुए वहीं 2556 अनुपस्थित रहे। परीक्षा संयोजक व एडीएम रमण कुमार सिन्हा व डीईओ मोतिउर रहमान पल-पल की जानकारी लेते रहे। कहा कि जिले में ऐसी किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है। बहरहाल, डीईओ मोतिउर रहमान ने बताया कि जिले में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। प्रश्न पत्र लिक होने की खबर अफवाह थी, ऐसा कोई मामला नहीं सामने आया है।
परीक्षा के कारण रविवार की बंद का नहीं दिखा असर
शहर के 19 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे व दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा हुई। अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम पहली पाली में सुबह 9 बजे व दूसरी पाली में अपराहृन एक बजे थी। इस कारण से परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह 8 बजे व अपराहृन एक बजे से ही लगने लगी। रविवार की बंदी के बावजूद परीक्षा केन्द्रों के समीप जाम का नजारा बना रहा। डीएवी कॉलेज मोड़, सिसवन ढाला, जेपी चौक, गोपालगंज मोड़ व दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल तेलहट्टा में रविवार को भी बंदी का असर देखने को नहीं मिला।

अन्य समाचार