आशा कर्मियों ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र

जमुई। रविवार को शहर के यक्षराज स्थान में प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व जिला पार्षद धर्मदेव यादव की अध्यक्षता में हुई। आशा कार्यकर्ताओं के मनादेय या प्रोत्साहन राशि में अस्पताल प्रशासन द्वारा राशि की मांग किए जाने की बात कही गई। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र देकर अस्पताल की वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

आशाकर्मियों ने बताया कि बिना घुस लिए आशा कर्मियों का भुगतान नहीं किया जाता। भुगतान के नाम पर कई बार कागज जमा करा लिया गया फिर भी भुगतान नहीं हो पाया है। पूछने पर भेज देने की बात कही जाती है। लाइन लिस्टिग कर प्रोत्साहन राशि भुगतान के एवज में प्रत्येक बार पैसे की मांग की जाती है। जो पैसा देता है उनका भुगतान कर दिया जाता है। हाल ही में बहाल किए गऐ आशा कर्मियों का सभी प्रकार का भुगतान कर दिया गया। जेबीएसवाइ एवं बंध्याकरण के लाभार्थियों को भी समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं मिलने की बात कही गई। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह, अनिता भारती, रीता देवी, कौशल्या देवी, नमर्दा पाण्डेय, अनिता कुमार पंड़ित, कंचन देवी, बबीता देवी, उर्मिला देवी, कनीजा खातून, सरीता कुमारी, नुनवती देवी, संजु देवी, सरिता देवी, प्रतिमा देवी, सुघा देवी, सरिता देवी, मोहनी कुमारी, उषा देवी आदि कई आशा कार्यकता उपस्थित थे। इस मामले में अस्पताल प्रबंधक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि दिसंबर माह से सभी आशा कर्मियों का भुगतान ऑन लाईन पटना से किया जा रहा है। उसमें अस्पताल की कोई भूमिका नहीं होती है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार