सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के 2020-21 के लिए जमा पूंजी का लक्ष्य 301 करोड़

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

कोविड-19 के मद्देनजर सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा रविवार को वर्चुअल आयोजित की गई। मौके पर गत वार्षिक आमसभा की संपुष्टि, बैंक के प्रगति प्रतिवेदन 2019-20 के अनुमोदन , बैंक का अंकेक्षित आर्थिक चिट्ठा व लाभ-हानि, खाता वर्ष 2019-20 के अनुमोदन, बैंक के प्रस्तावित बजट 2020-21 की संपुष्टि, निदेशक मंडल द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुमोदन व आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना के अनुमोदन समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार किया गया। वार्षिक आमसभा में सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की प्रगति की चर्चा करते हुए अध्यक्ष रामायण चौधरी ने कहा कि बैंक की जमा राशि में लगातार वृद्धि हो रही है। 2018-19 में 23079.99 लाख थी जो 2019-20 में बढ़कर 24797.56 हो गई है। जमा पूंजी में 1717.57 लाख की वृद्धि के बावजूद बैंक प्रबंधन इससे संतुष्ट नहीं है। यही कारण है कि 2020-21 के लिए सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की जमा पूंजी का लक्ष्य 301 करोड़ रखा गया है। जमा राशि में वृद्धि के लिए बैंक ने पैक्सों में शिविर लगाने का निर्णय किया है। अध्यक्ष ने बताया कि बैंक अपने जमाकर्ताओं को आरटीजीएस व एनईएफटी की नि:शुल्क सेवा दे रहा है। किसानों से धान क्रय के लिए 2020-21 में पैक्स व व्यापारमंडलों में 8 फीसदी ब्याज की दर पर कैश क्रेडिट ऋण की सुविधा बैंक ने उपलब्ध कराई है। मौके पर प्रबंध निदेशक संतोष कुमार झा, प्रशासी पदाधिकारी राजकुमार ठाकुर, मुख्य प्रबंधक आलोक कुमार वर्मा, ऋण पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह, स्थापना प्रभारी दुर्गा प्रसाद वर्मा, बैंक कर्मी पंकज कुमार चौधरी, उमेश सिंह, नीरज कुमार, अमित कुमार, कृष्णा, जितेन्द्र सिंह ,राघव सिंह, राजेश प्रसाद व अशोक मौजूद थे।

अन्य समाचार