दहेज को लेकर बहू को घर से निकाला, पति सहित चार पर प्राथमिकी

थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिरअलीपुर गांव के रामवृक्ष साह की पुत्री आरती गुप्ता को दहेज को लेकर ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया गया। मामले में पीड़िता ने थाने में अपने पति कालिका गुप्ता, देवर राजेश गुप्ता, ननद मधुरानी गुप्ता व सास ज्ञांती देवी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी शादी 12 मई 2018 को सीवान जिला के जीबी नगर थाना के सतवार गांव के हृदयानंद गुप्ता के पुत्र कालिका गुप्ता से हुई थी। शादी के समय उसके परिवार वालों ने साढ़े आठ लाख रुपये नगद, पांच लाख रुपये का आभूषण, तीन लाख रुपए का फर्नीचर, टीवी व फ्रिज के साथ अन्य सामान व रोजगार करने के लिए छह लाख रुपए सहित कुल 23 लाख रुपए उपहार में दिए थे। शादी के तीन महीने बाद ससुराल पक्ष के लोग रोजगार करने के लिए दस लाख रुपए की मांग करने लगे। पैसा नहीं लाने के काऱण ससुराल पक्ष द्वारा हमेशा मारपीट के साथ ही प्रताड़ित करने लगे। इसके अलावा ससुराल में दूध में जहर मिलाकर जान से मारने की भी कोशिश की गई। इसके लिए पंचायती भी हुई। उसके बावजूद भी ससुराल के लोग प्रताड़ित करते रहे। उसके पति व ससुराल के अन्य लोग मिलकर उसे थावे स्टेशन पर छोड़कर चले गए और बोले कि घर में आना हो तो दस लाख रुपए लेकर आना है। इसको लेकर ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच -पड़ताल कर रही है।

अन्य समाचार