आम लोगों को उपलब्ध करायें स्वास्थ्य सेवायें : सीएस

मशरक। एक संवाददाता

पानापुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौटते हुए सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने मशरक पीएचसी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ सेवाओं का जायजा लिया । मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साफ सफाई व ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कोरोना से बचाव और सरकार के गाइड लाइन के अनुसार वैक्सिनेशन का लक्ष्य पूरे जिला में प्राप्त कर सारण को पहले पायदान पर लाना अपनी प्राथमिकता बताया। अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ सेवाओ को गोदाम से निकाल आमलोगों के लिए चालू करने का निर्देश दिया । सिविल सर्जन ने नालंदा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ चिकित्सा प्रभारी डॉ अनन्त नारायण कश्यप, डॉ आसिफ इकबाल ,स्वास्थ प्रबंधक प्ररवेज रजा के साथ अस्पताल परिसर , ओपीडी , मरीज वार्ड , शौचालय , पेयजल एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजेन्द्र सिंह के साथ ग्रामीण पंकज सिंह , धर्मेन्द्र पांडेय सहित अन्य लोगो ने अस्पताल को सीएचसी का दर्जा दिलाने व महिला चिकित्सक की पोस्टिंग का अनुरोध किया जिसपर सिविल सर्जन ने शीघ्र उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

अन्य समाचार