चेकपोस्ट पर परदेसियों के लिए बना कोविड सेंटर

परदेश से आने वालों का लिया जाएगा कोविड सैंपल

बीडीओ, सीओ व डॉक्टरों की टीम ने किया निरीक्षण
गुठनी। एक संवाददाता
प्रखंड के श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर रविवार की सुबह कोविड टेस्ट के लिए शिविर लगाया गया। इस संबंध में प्रखंड कार्यालय व पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार बाहर से आने वाले सभी परदेसियों का यही सैंपल लिया जाएगा। इसके लिए रविवार को अस्थाई मेडिकल कैंप लगाया गया। बीडीओ धीरज कुमार दुबे का कहना है कि डीएम के निर्देश पर कैंप लगाया गया है। जिसमें होली को लेकर आने वाले परदेसियों का सैंपल लिया जाएगा। उनका कहना था कि दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, हैदराबाद, कानपुर, गाजियाबाद, गुजरात, अहमदाबाद, सूरत, लुधियाना, पंजाब से अधिकतर लोग होली के समय अपने घर आ रहे हैं। इसके लिए यूपी से आने वाले वाहनों की तलाशी व उसमें सवार लोगों की पहचान की जा रही है। बताया कि इसके लिए मेडिकल टीम, मजिस्ट्रेट, सुरक्षाकर्मी, प्रखण्ड कर्मियों और अधिकारियों को लगाया है। रविवार को बने कोविड सेंटर पर डॉक्टर, आशा, एएनएम, लैब टेक्नीशियन व फार्मासिस्ट की नियुक्ति की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन 123 लोगो का कोविड टेस्ट किया गया है। जिनकी रिपोर्ट एक दिन बाद आएगी। वही श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर सीओ शम्भू नाथ राम, सीआई तारकेश्वर पांडेय, एएसआई जयलाल राम, डॉ. शब्बीर अख्तर, हेल्थ मैनेजर जितेन्द्र सिंह थे।
परदेसियों की हो रही कोविड जांच
महाराजगंज। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में होली में घर आने वालों की कोविड-19 की जांच होगी। इसके लिए मुख्यालय के चौक चौराहों व ग्रामीण क्षेत्र के हॉट बाजारों में चलंत जांच केंद्र बनाया गया है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर ने बताया कि रंगों के त्योहार होली पर्व में दूसरे राज्यों से आने वाले परदेसियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन का निर्देश दिया जाएगा।

अन्य समाचार