बरसात के पहले कटावरोधी कार्य पूरा करें : सीएम

सीएम ने सारण तटबंध का किया निरीक्षण, बाढ से निजात को दिये निर्देश

विभागीय अभियंताओं को दिया कई जरूरी टास्क
स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से लिया सुझाव
नेपाल से छोड़े जाने वाले पानी की समस्या को लेकर तटबंध की स्थायी सुरक्षा पर दिया जोर
पानापुर/मढ़ौरा। एक संवाददाता
सीएम नीतीश कुमार ने जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ रविवार को सारण के पानापुर स्थित करचोलिया में सारण तटबंध पर चल रहे कटाव रोधी कार्यों का निरीक्षण किया और विभागीय अभियंताओं को कई जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बरसात से पहले निरोधात्मक कार्य पूरा करने का जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को टास्क दिया। सीएम ने कहा कि नेपाल से पानी आने का ख़तरा हमेशा बरकरार है इसलिए अभियंताओं को एक बार फिर बाढ़ के लिहाज से सभी संवेदनशील जगहों का निरीक्षण कर बांध को मजबूत करने के लिए हर जरूरी कदम समय रहते उठाना होगा। दिन के करीब 2 बजकर 28 मिनट पर हेलीकॉप्टर से करचोलिया पहंुचे सीएम नीतीश कुमार हेलीपैड से सीधे बांध पर पहंुचे जहां विभागीय अभियंता ने नक्शा दिखाकर चल रहे मरम्मत कार्यों को विस्तार से समझाया। बाढ़ से बचाव के लिए पुख्ता व स्थायी समाधान करने को भी कहा। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी वहां पहुचे थे। सीएम ने सभी से जरूरी सुझाव भी लिया। सीएम ने विभागीय अभियंता से कहा कि वे लोग ऐसा काम करें कि लोगों को बाढ़ से स्थायी निजात मिल सके। सीएम ने कहा कि कार्य वेहतर ढंग से जल्द पूरा हो जाये ताकि इस बार बरसात में लोगों को बाढ़ की समस्या नहीं झेलनी पड़े। यहां हो रहे कटाव रोधी कार्य से सीएम संतुष्ट दिखे और भरी दुपहरी में बांध पर उड़ती हुई धूल के बीच कई मीटर तक पैदल चलकर ही बांध का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बाढ़ नियंत्रण के लिए काफी संवेदनशील हैं। इस कारण से खुद मरम्मत कार्य को देख रहे हंै। नेपाल से छोड़े जाने वाले पानी की समस्या की चर्चा करते हुए सीएम ने तटबंध की स्थायी सुरक्षा पर जोर दिया।
सुनेंगे, समझेंगे और सुझाव लेंगे, इसीलिए कर रहे खुद निरीक्षण
सीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व सारण तटबंध का हवाई सर्वेक्षण तो कर चुके थे लेकिन उनकी इच्छा थी कि वे धरातल पर पहंुचकर जहां-जहां बाढ़ कटाव रोधी काम चल रहा है उसका जायजा मौके पर पहंुचकर करें । उन्होंने कहा कि चाहत यह भी थी कि वे मौके पर जाकर वहां के लोगों की समस्याओं को समझेंगे, लोगों की सुनेंगे और उनसे जरूरी सुझाव लेकर उसका त्वरित निदान करेंगे। । इस मौके पर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, स्थानीय नेता शैलेन्द्र प्रताप ने भी सारण तटबंध की अद्यतन जानकारी व जरूरी सुझाव दिया।

अन्य समाचार