वृद्धा पेंशनधारियों को कोरोना रोधी टीका आज से

जमुई। अब विभिन्न योजनाओं के वृद्ध पेंशनधारियों को विशेष अभियान चलाकर कोरोना रोधी टीका दिया जाएगा। जिले में सोमवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न पंचायतों में 52 स्थलों का चयन किया है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशनभोगी और इंदिरा गांधी वृद्ध पेंशनभोगियों की सूची के आधार पर लाभुकों को टीका दिया जाएगा। साथ ही 60 आयुवर्ग से अधिक उम्र के लोग भी उक्त केंद्रों पर टीका ले सकते हैं।

---------
एक लाख से अधिक को लगाया जाएगा टीका
अभियान के तहत सूची में दर्ज एक लाख 25 हजार 25 पेंशनधारियों को टीका लगाया जाना है। मुख्यमंत्री वृद्धजन के तहत 48 हजार 601 एवं इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 76 हजार 424 लाभार्थी शामिल हैं। सबसे अधिक लाभार्थी की संख्या झाझा में जबकि सबसे कम गिद्धौर प्रखंड में है।
आशा कर्मियों ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र यह भी पढ़ें
-------
52 स्थलों पर होगा टीकाकरण
जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न पंचायतों में टीकाकरण स्थल बनाया गया है। कर्मियों की कमी से हर पंचायत में केंद्र नहीं बनाया जा सका है। जिले के 152 पंचायतों में 52 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र को कम से कम 30 टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है।
-------
विभिन्न स्तर पर अनुश्रवण की जवाबदेही
टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर विभिन्न स्तर पर अनुश्रवण की जबावदेही दी गई है। जिला स्तर पर सिविल सर्जन, डीपीएम व सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, प्रखंड स्तर पर लाभार्थियों को एकत्रित करने की जवाबदेही बीडीओ की होगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा पंचायतीराज प्रतिनिधि समुचित समन्वय एवं सहयोग प्रदान करेंगे। लाभर्थियों को एकत्रित करने में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं आशा भूमिका रेखांकित की गई है।
--------
वृद्धजन पेंशनधारियों की संख्या प्रखंडवार
प्रखंड---पंचायत की संख्या-- सीएम लाभार्थी---इंदिरा गांधी---कुल
बरहट-----9--------------------2606------------4617---------7223
चकाई----23-------------------7010-----------10081---------17091
गिद्धौर----8---------------------2620-----------2899----------5519
अलीगंज--13-------------------4425------------5070---------9495
जमुई-----13-------------------5028------------8780--------13808
झाझा----21-------------------6659-----------11462-------18212
खैरा-----22-------------------6467------------9997--------16464
लक्ष्मीपुर--13------------------3540-----------7352---------10892
सिकंदरा--14-----------------4165------------5263------------9428
सोनो------19------------------6081----------10903--------16984
-------------------------
बनाए गए टीकाकरण केंद्र की संख्या प्रखंडवार
प्रखंड----केंद्र की संख्या
झाझा-----6
चकाई----4
लक्ष्मीपुर---5
जमुई------7
खैरा------7
सिकंदरा---7
सोनो----5
गिद्धौर----2
बरहट----3
अलीगंज---6
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार