लाइव-सिविल सर्जन ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 6 एएनएम से मांगा स्पष्टीकरण

लाइव-सिविल सर्जन ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 6 एएनएम से मांगा स्पष्टीकरण

सिविल सर्जन ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 6 एएनएम से मांगा स्पष्टीकरण
एक दिन का वेतन कटौती का आदेश
ईसंजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा में कार्य नहीं करने पर कार्रवाई
हमारे संवाददाता
छपरा। कार्य में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर करवाई करने के मूड में है सिविल सर्जन शनिवार को सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कर्तव्य के प्रति लापरवाहीबरतने के आरोप में आधा दर्जन एएनएम से स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया है। मालूम हो कि ई- संजीवनी टेलीमेडिसिन पर कार्य में रूचि नहीं लेने वाले 6 एएनएम के खिलाफ सिविल सर्जन ने यह कार्रवाई की है। 20 मार्च को स्वास्थ्य उपकेंद्र नवादा, शिकारपुर, शेरपुर, पँचपटिया, नराव, चंचौरा की एएनएम गीता कुमारी, सबरा खातून, माला कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कुसुमलता एवं रेनू देवी के द्वारा टेलीमेडिसिन से संबंधित कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने ने निर्देश दिया है कि इन एनएम से स्पष्टीकरण पूछते हुए 2 दिनों के अंदर अपना जवाब मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

अन्य समाचार