ईसी रेल समस्तीपुर ने जमाया कप पर कब्जा

जीरादेई। एक संवाददाता

प्रखंड के खेल मैदान विजयीपुर में चल रहे राज्य स्तरीय स्व. रामनागेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। फाइनल मैच बिहार की ईसी रेल टीम समस्तीपुर व यूपी के मदनी फुटबाल टीम देवरिया के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले के बाद बाद इ सी रेल समस्तीपुर की टीम ने मदनी टीम देवरिया को एक गोल से पराजित कर कप पर अपना कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच का उद्घाटन लोक सभा की राजद प्रत्याशी हेना शहाब, पूर्व मंत्री सह विधायक अवध बिहारी चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम व एमएलए अमरजीत कुशवहा की पत्नी माया कुशवहा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। हेना शहाब ने कहा कि फुटबॉल मैच सामाजिक समरसता को कायम करता है। खेल से आपसी सौहार्द कायम होता है। पूर्व मंत्री सह विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि खिलाड़ियों को काफी धैर्य से मैच खेलना चाहिए। माया कुशवहा ने कहा कि खेल से स्वास्थ्य तो बेहतर होता ही है, साथ साथ खिलाड़ियो के लिए अच्छे भविष्य की कल्पना भी होती है। टूर्नामेंट के संरक्षक पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह ने कहा कि यह मैच पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के निर्देश पर सन 2001 से शुरू हुआ था। मौके पर फुटबॉल संघ के सचिव मो. जावेद, रेफरी एकराम अली, मखदूम खान, आमिर अली, वाहिद हुसैन, राजद नेत्री लीलावती गिरी, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय चौहान, हेडमास्टर कृष्ण कुमार सिंह, उपेंद्र यादव, शिक्षक उपेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, ओमप्रकाश यादव, नकुल यादव, मो. एकबाल अहमद, बलवंत सिंह, सुदामा सिंह, सत्येन्द्र पटेल, श्रीकांत यादव, नयन यादव, प्रदीप कुशवहा, निर्भय सिंह, मो. सगीर आलम, सोनू सिंह, राहुल ठाकुर, नंदजी यादव, हंसनाथ सिंह थे।

अन्य समाचार