पंचायत चुनाव से संबंधित प्रत्याशियों का जाति रोस्टर जारी

हसनपुरा। एक संवाददाता

प्रखंड में होने वाले 2021 पंचायत चुनाव को ले प्रखंड अन्तर्गत तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है। वहीं प्रखंड अंर्तगत चौदह पंचायतों से सम्बन्धित जाति रोस्टर जारी किया गया है। मुखिया व सरपंच पद के लिए सहुली पंचायत से अनारक्षित महिला, तेलकथु पंचायत से पिछड़ा वर्ग अन्य, फलपुरा पंचायत से अनारक्षित अन्य, मंद्रापाली पंचायत से अनुजाति अन्य, लहेजी पंचायत से अनारक्षित महिला, हसनपुरा पंचायत से पिछड़ा वर्ग महिला, अरंडा पंचायत से अनारक्षित महिला, पियाउर पंचायत से अनारक्षित अन्य, गायघाट पंचायत से अनारक्षित अन्य, उसरी बुजुर्ग पंचायत से अनारक्षित महिला, शेखपुरा पंचायत से अनारक्षित महिला, रजनपुरा पंचायत से अनारक्षित अन्य, पकड़ी पंचायत से अनारक्षित अन्य व हरपुर कोटवा पंचायत से अनारक्षित अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। वहीं पंचायत समिति सदस्यों के लिए सहुली पंचायत (1) अनु.जाति अन्य (2) अनारक्षित अन्य, तेलकथु पंचायत (3) पिछड़ा वर्ग महिला, फलपुरा पंचायत (4) अनारक्षित अन्य (5) अनारक्षित अन्य, मंद्रापाली पंचायत से (6) पिछड़ा वर्ग अन्य, लहेजी पंचायत से (7) अनारक्षित महिला (8) अनारक्षित अन्य, हसनपुरा पंचायत से (9) अनुजाति महिला (10) अनारक्षित अन्य, अरंडा पंचायत से (11) पिछड़ा वर्ग महिला, पियाउर पंचायत से (12) अनारक्षित महिला, गायघाट पंचायत से (13) पिछड़ा वर्ग अन्य, उसरी बुजुर्ग पंचायत से (14) अनारक्षित महिला (15) अनारक्षित महिला, शेखपुरा पंचायत से (16) अनारक्षित अन्य, रजनपुरा पंचायत से (17) अनारक्षित महिला, पकड़ी पंचायत से (18) अनारक्षित अन्य (19) अनारक्षित अन्य, हरपुर कोटवा पंचायत से प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (20) अनारक्षित महिला चुनाव में नामांकन करवाएंगे।

अन्य समाचार