धार्मिक अनुष्ठानों को निकाली गयी कलश यात्रा, श्रद्धालु हुए शामिल

बनियापुर व दिघवारा में जलभरी कर अष्टयाम का लिया गया संकल्प

अष्टयाम की पूर्णाहुति के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी
बनियापुर/ दिघवारा । एक प्रतिनिधि
अलग-अलग प्रखंडों में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों ने के लिए श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। बनियापुर प्रखंड के सरेया गांव में सोमवार को अखण्ड अष्टयाम के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में आसपास के गांवों के सैकड़ो श्रद्धालु भक्त रंग बिरंगे परिधानों में शामिल हुए। कलश यात्रा सरेया स्थित बाबा मुनेश्वर दास की मठिया से गाजे- बाजे के साथ भाऊ बाबा मंदिर के समीप की धमही नदी तक पहुंची थी। वहां से श्रद्धालुओं ने जलभरी की। इस दौरान विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अष्टयाम का संकल्प दिलाया। जल भरी कलश यज्ञ मंडप तक लाया गया। इसके बाद अखण्ड अष्टयाम आरम्भ किया गया। स्थानीय ग्रामीण मोती महतो, बृजकिशोर पाठक, छोटेलाल महतो, दीपक पाठक, शिला महतो, सोनु पाठक आदि ने बताया कि विगत 22 वर्षों से लगातार अखण्ड अष्टयाम का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है। अष्टयाम की पूर्णाहुति के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है जो ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है। सांस्कृतिक कार्यक्त्रम का भी आयोजन किया जाता है। इस धार्मिक आयोजन के अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार, समाजसेवी जमादार राय, जितेंद्र यादव, दया शंकर साह, राम लखन महतो, अखिलेश शुक्ला, शंकर राम, राजू महतो समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
दियरा क्षेत्र स्थित बनशक्ति माई स्थान के परिसर में अष्टयाम
दिघवारा प्रखंड की बरुआं पंचायत के रामदासचक गांव के सामने गंगा पार दियरा क्षेत्र स्थित बनशक्ति माई स्थान के परिसर में अखंड अष्टयाम को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा रामदासचक गाँव से आरंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रघुनाथपुर ककढ़ियां, खाट टोला तथा श्रीनगर गांव का भ्रमण करते हुए गंगा के उस पार गंगा नदी के किनारे पहुंची । आचार्य मनोहर शास्त्री के वैदिक मंत्रोचारण के बीच सभी कलश को स्थापित किया गया। तत्पश्चात 24 घंटे का अखण्ड अष्टयाम आरम्भ हुआ। कलशयात्रा में मुख्य रूप से बरुआं पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह,विष्णुदेव राय,हरिमोहन सिंह,रामशंकर सिंह,पुलिस राय,दिलीप सिंह,कौशल सिंह,हरेराम सिंह,संतोष राय, नवीन कुमार यादव,सरोज कुमार यादव के साथ सैकड़ों ग्रामीण पुरुष महिलाएं शामिल थे।

अन्य समाचार