अनियंत्रित पिकअप के धक्के से बाइक सवार की मौत

गुठनी। एक संवाददाता

गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर जतौर के समीप अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान लार थाना क्षेत्र के रमहौली गांव निवासी राजेश मिश्रा (62 वर्ष) व उनकी पत्नी आशा देवी (57 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पिकअप से कुचल आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर हालत में सड़क के किनारे गड्ढे में पड़े राजेश मिश्रा को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना था कि दंपती जतौर बाजार के समीप बाइक खड़ी कर आपस में बात कर रहे थे। तभी, गुठनी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को रौंद दिया। ग्रामीणों की माने तो तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक पिकअप चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी महिला
परिजनों ने बताया कि दंपती लंगड़पुरा गांव निवासी रामाशंकर मिश्रा के घर सांस्कृतिक कार्यक्रम में जा रहे थे। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं पूरा सांस्कृतिक कार्यक्रम मातम में तब्दील हो गया। मृतक के परिवार में उसका इकलौता पुत्र पवन मिश्रा प्रदेश में रहता है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों व रिश्तेदारों के आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

अन्य समाचार