सौरगांव पोखरवा में में शुरू हुआ अष्टयाम संकीर्तन

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरगांव के पोखरवा में रामचरित मानस पाठ के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते मुखिया चंद्रानंद मंडल ने बताया कि अष्टयाम संकीर्तन को लेकर स्थानीय समाज समेत लगभग आधा दर्जन कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन ग्रामीणों द्वारा आपसी अर्थदान के द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत हरे राम हरे राम हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे की धुन से ग्रामीण क्षेत्रों का वातावरण भक्तिमय बना रहा । उन्होंने बताया कि अष्टयाम संकीर्तन को लेकर आयोजन समिति द्वारा 48 घंटे का संकल्प किया गया है जो आगे भी बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि अष्टयाम संकीर्तन को लेकर ग्रामीण युवाओं की भूमिका सराहनीय रहा। ----


--मुफ्त जांच शिविर ---------------------
संसू,अररिया: लायंस कलब जोगबनी तत्वावधान में रविवार को तैलयारी स्कूल पुरानी जोगबनी वार्ड संख्या एक में सुबह छह से आठ बजे तक निश्शुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 86 लोगों का मधुमेह जांच कर उनलोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया। शिविर लायंस कलब के अध्यक्ष खुर्शिद खान के उपस्थिति व डॉ सैकत तरफदार की देखरेख में लायंस कलब जोगबनी ने ये सेवा कार्य को किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब जोगबनी के उपाध्यक्ष लायन राजेश केडिया, सचिव: संजीव भगत (मंटू), क्लब एडमिनिस्ट्रेशन शमशाद अनवर, क्लब मेम्बरशिप चेयर पर्सन, नसीम खान,सर्विस चेयर पर्सन: अमित झा ,सक्रिय सदस्य: बासुकीनाथ राय , चिकित्सक सहयोगी राजा वसीम, वार्ड संख्या एक के पार्षद प्रतिनिधि अधिकलाल राम एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कलब का मोहल्ला डायबिटीज का अगला कार्यक्रम अगले रविवार को जोगबनी में लगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार