मढ़ौरा नगर प्रशासन ने बिजली विभाग को थमाया 67 लाख बकाया का नोटिस

बिना नक्शा पास कराए किये जा रहे बाउंड्री निर्माण पर भी लगाई रोक

पहले बकाया के कारण नगर पंचायत की काटी गई थी बिजली
मढ़ौरा। एक संवाददाता
लाखों रुपये बिजली बिल का बकाया रखने के कारण नगर पंचायत मढ़ौरा की बिजली काटे जाने के बाद अब नगर पंचायत ने भी बिजली विभाग पर जबाबी हमला बोलते हुए करीब 67 लाख के बकाये होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने और बिना नक्शा पास कराए बिजली ऑफिस की बाउंड्री का निर्माण किये जाने पर रोक लगाने की नोटिस थमा दी है। मढ़ौरा नगर पंचायत के मुख्यपार्षद ललन राय और कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा है कि मढ़ौरा बिजली कार्यालय के ऊपर करीब 67 लाख से अधिक का होल्डिंग टैक्स बकाया है जिसका भुगतान बिजली विभाग बार-बार कहने के बाद भी नहीं कर रहा है । उक्त दोनों का कहना है कि नगर पंचायत पर बकाया बिजली बिल के भुगतान हेतु विभाग के स्तर पर सेंट्रलाइज प्रक्रिया जारी है। बावजूद इसके नगर पंचायत की बिजली काटकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न किया है जो एक गम्भीर मामला है। इस बात की सूचना नगर प्रशासन ने विभाग के साथ साथ डीएम, एसडीएम आदि को भेज दी है। उधर इस पूरे प्रकरण पर मढ़ौरा पीएसएस के सहायक विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार का कहना है कि बिजली ऑफिस में जो भी काम किया जा रहा है वह भवन निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है। यहां कोई नया निर्माण नहीं किया जा रहा है बल्कि पुराने क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत की जा रही है जिसका नक्शा पास कराने की जरूरत ही नहीं है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि विभाग के स्तर पर सेंट्रलाइज भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दिए जाने की जानकारी मिलने और वरीय अधिकारियों के स्तर से मिले निर्देश के बाद करीब 74 लाख से अधिक बकाया रहने के कारण काटी गई मढ़ौरा नगर पंचायत की बिजली जोड़ दी गई है। उन्होंने बिजली विभाग पर 67 लाख का होल्डिंग टैक्स बकाया होने की बात पूछे जाने पर कहा कि वे इस बकाया भुगतान के लिए जिले के वरीय अधिकारी से आवंटन की मांग किए हैं आवंटन मिलते ही भुगतान कर दी जाएगी।

अन्य समाचार