ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ जख्मी

संसू,कुर्साकांटा (अररिया): कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कुर्साकांटा रजौला मार्ग पर सोमवार को तकिया जगताधार के निकट अररिया थाना क्षेत्र के सैदपुर से गरैया लैलोखर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर से जोरदार ठोकर लगी। ठोकर से बाइक सवार ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बलवात वार्ड संख्या 10 निवासी मो इरशाद पिता मो अफरोज व मो जहूर पिता मो संताज गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे राहगीरों व ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत घायलों की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । वहीं दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा । जिसे ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद ट्रेक्टर को कब्जे में लिया गया । सूचना पर पहुंची कुर्साकांटा पुलिस द्वारा दुर्घटना में शामिल ट्रेक्टर को कब्जे में ले थाना लाया गया । बता दें कि दुर्घटना में शामिल ट्रेक्टर बलचंदा निवासी सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलचंदा के सहायक शिक्षक मुरारी यादव का बताया गया । गौरतलब है कि तेज रफ्तार धूल उड़ाती ट्रेक्टर से परेशान खेसरैल के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा गत दिनों खेसरैल में सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया गया । सूचना पर पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष कुर्साकांटा द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि भट्ठा मालिकों को नोटिश भेजकर ट्रेक्टर परिचालन पर अंकुश लगाने की बात कही गयी थी । लेकिन पदादिकारी समेत प्रशासन का आश्वासन भी झूठा साबित हुआ । बता दें कि अभी एक पखवाड़ा भी नहीं बीता है जब तेज रफ्तार ट्रेक्टर के चपेट में आने से तकिया वार्ड संख्या 7 निवासी पप्पू राय पिता स्व नारायण राय को जान गंवानी पड़ी । हालांकि उक्त मामले में स्थानीय स्तर पर बैठकर ट्रैक्टर मालिक मो मंसूर द्वारा मामले का रफादफा किया गया । इसके बावजूद प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर मालिक द्वारा मनमाने तरीके से मिट्टी ढुलाई कार्य को अंजाम देने से ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।

सौरगांव पोखरवा में में शुरू हुआ अष्टयाम संकीर्तन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार