10 लाख की रंगदारी के लिए अपहृत युवक की हत्या में मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

सीतामढ़ी। फिरौती नहीं देने पर युवक की हत्या मामले में पुनौरा थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर मंगलवार को अंतिम आरोपी परसौनी थाना के मदनपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि गुड्डू ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसने पुलिस को बताया कि मृतक युवक उसके गांव में रिश्तेदार के घर रहता था। उसी समय गुड्डू अपने तीन और सहयोगी के साथ मिलाकर राहुल को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर मदनपुर गांव लाया। अपहरण की घटना में पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर गांव के पोखर के पास फेंक दिया। 16 फरवरी को पुनौरा थाना क्षेत्र के पररी गांव निवासी रामदेव राय के पुत्र राहुल कुमार को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। स्वजन खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच 18 फरवरी को राहुल के घर के मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने फोनकर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी। फिरौती की रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी। राहुल की मां उसी दिन पुनौरा थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 22 मार्च को इस मामले में एक साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार व्यक्तियों में मदनपुर गांव निवासी उमेश कुमार, नवल सहनी व कुंदन कुमार शामिल हैं। तीनों ने पूछताछ के दौरान राहुल की हत्या कर शव को पोखर में फेंक देने की बात पुलिस को बताई थी। उसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया। उसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपियों ने घटना का मुख्य साजिशकर्ता गुड्डू को बताया था। तब से ही पुलिस गुड्डू की तलाश में थी। सूत्रों की माने तो पैसा के लेनदेन के मामले में राहुल की हत्या होने की बात बतायी जा रही है। राहुल गिरफ्तार आरोपियों के साथ साझा तरीके से काम करता था। उसी के हिसाब-किताब में गड़बड़ी को लेकर घटना होने की बात स्थानीय लोगों के बताई बताई जा रही है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार