शराब तस्करी पर रोक को ले कोडरमा डीएम-एसपी के साथ नवादा डीएम ने की बात

जाम से निजात व शराब तस्करी पर रोक को हुई चर्चा

जासं, नवादा : मंगलवार को नवादा व झारखंड के कोडरमा जिला प्रशासन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से मीटिग हुई। जिसमें पंचायत आम निर्वाचन 2021 एवं होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण, ट्रैफिक जाम से निजात में झारखंड प्रशासन के साथ रणनीति बनाई गई। कोडरमा के रास्ते आ रहा शराब की छोटी-बड़ी खेप पर अंकुश लगाने पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई। नवादा डीएम यशपाल मीणा ने डिप्टी कमिश्नर कोडरमा गोलाप रमेश गोरख को सीमा क्षेत्र, रजौली में विधि-व्यवस्था से अवगत कराते हुए कहा कि कोडरमा के रास्ते गिट्टी एवं बालू से लदे बड़े वाहनों का आवागमन के कारण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। जाम से निजात दिलाने के लिए कोडरमा क्षेत्र में ट्रैफिक को दुरूस्त करने की जरूरत बताई।

बताया गया कि सीमा क्षेत्र रजौली में बड़े वाहनों में गिट्टी एवं बालू से लदे ट्रकों पर शराब पकड़ी जा रही है। इस पर भी कोडरमा क्षेत्र से आने वाले वाहनों पर विशेष चैकसी रखने का आग्रह किया गया। नवादा डीएम ने कहा कि संपन्न विधान सभा चुनाव में कोडरमा प्रशासन के द्वारा लागातार सहयोग मिलने के कारण विधि-व्यवस्था कायम रखी जा सकी। डिप्टी कमिश्नर कोडरमा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि कोडरमा प्रशासन द्वारा सभी तरह का सहयोग मिलेगा। कोडरमा घाटी में जाम से निजात दिलाने के लिए रास्ते में गड्ढे को भरा जा रहा है। जो गाड़ी छोड़कर भाग जाते हैं, उनपर अर्थदंड सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रक एसोसिएशन के साथ बैठक कर ट्रैफिक नियमों एवं अन्य गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश दिया जायेगा। वाहनों के दुर्घटना होने पर क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जेसीबी लगाया गया है। अवैध अभ्रक खनन पर भी रोक लगाने की दिशा में काम होगा। माइनिग ऑफिसर के साथ दोनों राज्यों के एसडीओ, एसडीपीओ आपस में बैठक कर विधि-व्यवस्था को दुरूस्त रखेंगे। चेक पोस्ट पर शराब पर पूर्णत: रोक लगायी जाएगी। चेक पोस्ट पर फॉरेस्ट विभाग एवं पुलिस की 24 घंटे की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कोडरमा मो. एहतेशम, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद आदि जुड़े थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार