विशेष पुलिस सशस्त्र विधेयक के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च

भोरे। देर शाम शहीद दिवस के अवसर पर माले कार्यकर्ताओं की तरफ से भोरे में बिहार सरकार द्वारा लाए गए विशेष पुलिस शस्त्र विधेयक के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च माले कार्यालय से शुरू होकर खजुरहां, चारमुहानी होते हुए वायरलेस मोड़ तक पहुंचा। फिर वापस थाना रोड होते हुए चारमुहानी पर जाकर एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भोरे विधानसभा क्षेत्र से माले के प्रत्याशी रहे जितेंद्र पासवान ने कहा कि हमें शहीद भगत सिंह, राजगुरु के सपनों को साकार करना होगा। बिहार सरकार द्वारा विशेष पुलिस सशस्त्र विधेयक के माध्यम से एक काला कानून लाया जा रहा है,जिसका हम विरोध करते हैं। माले नेता सुभाष पटेल ने कहा कि सरकार की यह दमनकारी नीति है। मार्च में डोमनपुर पंचायत के मुखिया कमलेश प्रसाद, अर्जुन सिंह, गोविंद शर्मा, विंध्याचल राम, माधव प्रसाद आदि थे।

अन्य समाचार