गुठनी का दारोगा नहीं दे पाया सवालों का जबाव

सीवान। निज प्रतिनिधि

सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज के सवालों का जबाव नहीं देने पर एक बार फिर जिले के गुठनी के प्रभारी थानाध्यक्ष(दारोगा) के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार होली में विधि-व्यवस्था व पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को डीआईजी मनु महाराज सीवान पहुंचे थे। इस दौरान जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए कांडों का रिव्यू किया। बैठक में सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र की घटनाओं की पूरी जानकारी लेकर पहुंचे थे। लेकिन, बैठक में गुठनी के प्रभारी थानाध्यक्ष भी मौजूद थे, जिन्हें कांडों व थाना क्षेत्र का भौगोलिक इतिहास ही नहीं पता था। फिर क्या सवाल के जवाब में उलझे प्रभारी थानाध्यक्ष के खिलाफ डीआईजी ने कार्रवाई कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुठनी के थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह छुट्टी पर थे। उनकी जगह पर थाने का प्रभार दारोगा ज्ञानप्रकाश के जिम्मे है। फलस्वरुप रिव्यू के दौरान डीआईजी के समक्ष वहीं मौजूद थे। डीआईजी ने बताया कि 2009 बैच के पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। यदि बिना तैयारी का कोई रिव्यू के दौरान उपस्थित होता है तो यह उसकी लापरवाही मानी जाएगी है। दारोगा के खिलाफ डीआईजी की कार्रवाई के बाद जिले के लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा है।

अन्य समाचार