बिजली के शॉट सर्किट से खेत में लगी आग

विजयीपुर l कटेया। एक संवाददाता।प्रखंड के मझवलिया गांव में बुधवार की दोपहर बिजली के शॉट सर्किग से खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गयी। देखते-ही-देखते करीब 10 कट्ठा फसल जलकर राख हो गयी। सीआई ने बताया कि गांव के विश्वनाथ यादव के पुत्र संजय यादव व राजू यादव और संत कुमार साह के खेत में शॉट सर्किट से आग लगी थी। नगर पंचायत कटेया के खुरहुरिया स्कूल के पास हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से हजारों रुपए मूल्य के शीशम एवं सागवान के पेड़ जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में गणेश राय , अरुण राय ,राजीव रंजन, बैजनाथ राय, सुनील राय, रविंद्र राय आदि को नुकसान पहुंचा।

--------------
दिलीप बने राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
फुलवरिया। एक संवाददाता
राजद महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने प्रखंड की गणेश डूमर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार बैठा को राजद दलित -महादलित प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। वहीं कांकड़कुंड गांव के मुकेश कुमार राम को जिला महासचिव मनोनीत किया है। इनके मनोनीत किए जाने में जिला युवा महासचिव अभिषेक कुमार अभय, प्रखंड युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, मुन्ना यादव, प्रखंड अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अली अकबर अंसारी विवेक कुमार पांडेय ,अनूप बाबू आदि ने हर्ष जताया है।

अन्य समाचार