कांग्रेस का समाहरणालय पर आज होगा धरना

जागरण संवाददाता, सुपौल: बिहार विधान सभा में सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा कांग्रेस समेत विपक्षी विधायकों के साथ बदसलूकी व मारपीट करने, शराबबंदी कानून को मजबूती से लागू करने, राज्य में बढ़ चले लूट, हत्या, बलात्कार घटनाओं पर अंकुश लगाने, केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सुपौल गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष धरना देगी। जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव ने कहा कि मंगलवार को बिहार विधान सभा के अंदर जिस तरह की घटना घटी वह इतिहास के पन्नों में काला दिवस के रूप में जाना जाएगा। बिहार सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा कांग्रेस समेत विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट व बदसलूकी की गई। कहा कि सरकार लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है तो वहीं दूसरी तरफ शराबबंदी कानून फेल हो चुका है। राज्य सरकार शिक्षित बेरोजगारों के साथ छल कर रही है। 20 लाख नौकरी देने के झूठे वादे को सरकार भूल चुकी है तो वहीं शिक्षकों की लंबित बहाली संभव नहीं हो पाई है। विकास का ढोल पीटने वाली नीतीश सरकार 16 साल में एक भी उद्योग नहीं लगा पाई है। इधर केंद्र सरकार किसान विरोधी काले कानून को लाकर किसानों के साथ छल कर रही है। 1955 में कांग्रेस सरकार आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी और जमाखोरी पर अंकुश लगाने को ले कानून बनाई थी। लेकिन वर्तमान सरकार ने इस कानून को शिथिल कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जमाखोरी सीमा को समाप्त कर दी है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार