कब्रिस्तान की जमीन पर मकान बनाने का आरोप, दो पक्षों में तनाव

संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : थाना क्षेत्र के गाजीपुर ईदगाह मैदान के पूरब दिशा स्थित कब्रिस्तान के पश्चिमी सुरक्षा दीवार को तोड़ कर कब्रिस्तान की जमीन पर एक पक्ष द्वारा मकान बनाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तारापुर एसडीओ को आवेदन दिया। बाद में ग्रामीणों ने स्थल पर पहुंच कर मकान निर्माण कार्य रोकने को कहा। इसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच में तनाव उत्पन्न हो गया। हालांकि, पुलिस गश्ती वाहन के पहुंच जाने के कारण मामले को शांत करा दिया गया। एक पक्ष के मु. जैनुल मंसूरी, मु. अरशद, मु. जावेद, मु. दिलशाद आदि ने बीते दस मार्च को तारापुर एसडीओ को आवेदन देकर मु. कलीम उर्फ कल्लू पर कब्रिस्तान की जमीन का अतिक्रमण कर मकान बनाने का आरोप लगाया। निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाए के बाद बुधवार को दर्जनों ग्रामीण स्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्य रोकने की मांग की। इस पर मु. कलीम ने कहा कि भवन निर्माण जिस जगह पर कराया जा रहा है, वह जमीन कब्रिस्तान की नहीं है। हमारे पुरखों के नाम बंदोवस्ती है। इस कारण निर्माण कार्य नहीं रूकेगा। देखते ही देखते दोनों पक्ष में तनाव उत्पन्न हो गया। तभी संयोगवश तारापुर थाने का गश्ती दल पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्ष को शांति बनाए रखने की हिदायत दी। इधर, एसडीओ रंजीत कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। सीओ को मापी कराने के निर्देश दिए गए हैं। मापी के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बाबत भवन निर्माण करा रहे मु. कलीम उर्फ कल्लू ने बताया कि उक्त भवन निर्माण को कब्रिस्तान की जमीन पर कराए जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा तारापुर एसडीओ को आवेदन दिया गया है। ऐसी जानकारी हमें मिली है। आवेदन के आलोक में पदाधिकारी द्वारा जांच कर जो निर्णय दिया जाएगा, वह हमें मंजूर होगा। वैसे अब तक किसी विभाग के पदाधिकारी द्वारा भवन निर्माण कार्य रोके जाने का आदेश हमें प्राप्त नहीं हुआ है।

शादी समारोह से लौट रही लड़की के अपहरण का प्रयास, पकड़े गए तीन आरोपित यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार