युवा पेज पर ---कैचअप कोर्स को लेकर उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शुरू

बैकुंठपुर। एक संवाददाता

प्रखंड के युएमएस दिघवा दुबौली सीआरसी पर कैचअप कोर्स के लिए शिक्षकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू की गई। शिविर का उद्घाटन बीईओ उमाशंकर प्रसाद ने किया। समन्वयक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा परिषद के निर्देश पर डीईओ के आदेश पर वर्ग 2 से 10 तक के बच्चों में लर्निंग लॉस के अंतर को पाटने हेतु अप्रैल माह से उम्र सापेक्ष दक्षता देने के लिए 60 दिनों का कैचअप कोर्स सभी स्कूलों में प्रारंभ किया जाना है। प्रशिक्षण में मिडिल स्कूल सिरसा, अपग्रेड मिडल स्कूल सेरहापुर सिरसा, अपग्रेड मिडल स्कूल दिघवा, अपग्रेड मिडल स्कूल एकडेरवा, अपग्रेड हाई स्कूल खजुहट्टी, दुबौली कन्या, प्राथमिक विद्यालय सिरसा, दिघवा दुबौली बाजार, शंकरपुर, खजुहट्टी कन्या, मठिया, दिघवा कचहरी टोला, बिजलपुर लालापट्टी, शंकरपुर ओराडीह के 40 शिक्षक शामिल थे। मौके पर प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार ठाकुर, प्रधानाध्यापक शिवलाल राम, ज्योतिभूषण सिंह, मुन्ना प्रसाद, पंकज कुंवर, शम्मी कुमारी, संजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार, नीतू कुमारी शामिल थे।

अन्य समाचार