मांगों को लेकर आशा व वैक्सीन कुरियर कर्मियों ने दिया धरना

सीतामढ़ी । बिहार राज्य आशा संघ व बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर गुरुवार को जिला आशा संघ व वैक्सीन कुरियर कर्मियों ने डुमरा पीएचसी पर धरना दिया। इस अवसर पर वैक्सीन कुरियर संघ के प्रखंड मंत्री राजकुमार चौधरी व आशा संघ की चंद्रकला देवी तथा सुशीला पाठक ने संयुक्त रूप से पूर्व में किए गए राज्यस्तरीय प्रदर्शन व हड़ताल की समाप्ति पर सरकार द्वारा किए गए वादे को पूरा करने की मांग की। आशा ने कहा कि उनका 2018 से नवंबर 2020 तक हजार रुपये पारितोषिक का अब तक भुगतान लंबित है। वही, वैक्सीन कुरियरों ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य उपलब्ध कराने, प्रोत्साहन राशि भुगतान तथा पूर्व के मांग-पत्र के आलोक में कार्रवाई की मांग की। दोनों संघों की ओर से मांगों का ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा गया।


सुरसंड : बिहार राज्य आशा संघ के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को दो दिवसीय धरना प्रखंड अध्यक्ष नीलम कुमारी के नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य गेट को जाम करते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन नारेबाजी की। मांग पत्र चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ.आर के सिंह को सौंपा। डॉ. श्री सिंह ने मांग पत्र सिविल सर्जन को भेज दिया। धरना देने वाले आशा कार्यकर्तों में सचिव धर्मशीला देवी,कोषाध्यक्ष बनीता देवी,माला ठाकुर,किरण देवी,मन्तोरा देवी,लीला देवी,चन्दा मिश्रा, पवन देवी,मुंद्रिका देवी,निभा देवी,वीना देवी,किस्मत देवी,विभा देवी,रंगीला देवी,राजन देवी,सुनैना देवी,ललिता देवी,हेमंती देवी सहित 208 आशा कार्यकर्ता धरना के प्रथम दिन शामिल थी। सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ससौला में संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रकला कुमारी की अध्यक्षता में आशा द्वारा विभिन मांगो के लेकर दो दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान पीएचसी के गेट पर ताला जोड़कर ओपीडी,डिलेवरी,टीकाकरण व ऑपरेशन के कार्य को बाधित कर दिया गया। डीएम व सिविल सर्जन से जांच कर सभी तरह के भुगतान शीघ्र कराने की मांग किया है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बविता देवी,सचिव संगीत सिंह,राजकुन्ती देवी,मंजू देवी,रेणु झा,रेणु कुमारी,बविता कुमारी समेत दर्जनो आशा कार्यकर्ता धरना में शामिल थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार