बंदूक के बल पर जबरन खेत जोता, बर्बाद कर दी फसल

मधुबनी । भेजा थाना के बकुआ गांव में बंदूक के बल पर जबरन खेत जोत कर लगी फसल बर्बाद करने का मामला सामने आया है। मधुबनी व सहरसा जिला के सीमांत इलाके में इस दौरान जमकर गोलियां चली। घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे की बताई जाती है। जहां दबंगों ने मूंग की फसल लगी पांच बीघा खेत को ट्रैक्टर से जोत दिया। इस बाबत बकुआ गांव निवासी सियाशरण यादव ने भेजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि रायफल सहित अन्य पारंपरिक हथियारों से लैस होकर लगभग तीन दर्जन लोग खेत पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और मूंग की फसल जुताई करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिग करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। प्राथमिकी में बकुआ के राम शगुन पासवान सहित अन्य 10 व्यक्ति और सहरसा जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के परताहा गांव निवासी सज्जन यादव उर्फ अवधेश यादव सहित अन्य नौ ज्ञात एवं 15-20 अज्ञात व्यक्ति को नामजद किया गया है। बता दें कि पीड़ित पक्ष के अन्य हिस्सेदारों की 20 बीघा जमीन भी वहां पर है। जिस पर विगत वर्ष मई महीने में बंदूक के बल पर आरोपियों ने मूंग की फसल लूट ली था। इससे पूर्व वर्ष 2019 के सितंबर में भी उक्त भूमि पर गोलीबारी हुई थी। इन मामलों के बाबत भी भेजा थाना में प्राथमिकी दर्ज है। सूचना पाकर भेजा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई रामाधीन पांडेय, एएसआई अरविद कुमार तिवारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा और ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आई। इधर, एसडीपीओ आशीष आनंद ने भेजा थाना पर बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार