सामाजिक सौहार्द के लिए करें प्रशासन को सहयोग

दरभंगा। होली और शब-ए-बारात को लेकर शुक्रवार को सिमरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने सामाजिक सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। कहा- रंग-गुलाल भाईचारा का संदेश देता है। सामाजिक सौहार्द बना रहे इसे लेकर प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। कोविड-19 के के गाइड लाइन का ख्याल रखने को कहा। डीजे सहित अश्लील गाना बजाने से परहेज करने को कहा। पकड़े जाने पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कहा कि सभी चौक-चौराहों सहित संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। अफवाह से सभी को बचने को कहा। मौके पर मुखिया परशुराम यादव, लतीफुर रहमान, अमजद अब्बास, महबूब आलम मिस्टर, पूर्व जिपस कलीमुद्दीन राही, 20 सूत्री अध्यक्ष नेयाज अहमद, अनिल सिंह ,शकील खान, गणेश पासवान, तमन्रा अंसारी,नन्दकिशोर चौधरी, रामबाबू साह, इफ्तिखार खान आदि ने थानाध्यक्ष को सहयोग करने का आश्वासन दिया। डीजे बजाने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना :


जाले, संस : जाले थाना परिसर में बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें होली के अवसर सार्वजनिक तौर पर उत्सव मनाने से मना किया। डीजे बजाने वाले अगर पकड़े गए तो संचालक से पचास हजार जुर्माना राशि वसूले जाएंगे। बीडीओ कुमार और थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडे ने कहा कि पर्व में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखें। सभी प्रवासियों को कोविड की जांच कराने को कहा। वहीं सीओ अनिल कुमार मिश्रा ने शराब धंधेबाजों पर पैनी नजर रखने को कहा। नशेड़ी सौहार्द को बिगाड़ सकता है। इसे देखते हुए उन्होंने धंधेबाजों और नशेड़ियों की सूचना देने को कहा। मुखिया संघ के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र प्रसाद ने वार्ड सदस्य और वार्ड पंच को पोषक क्षेत्र में पैनी नजर रखने का प्रस्ताव दिया। जिस पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में महेश प्रसाद, जीवछ महतो, वली इमाम बेग चमचम, शशि रंजन प्रसाद चुनचुन, अरुण श्रीवास्तव, अंजली सिंह, जियाउल इस्लाम मिटू, राजाराम पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार