BSEB 12th Science Result 2021 Update: बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट कुछ ही घंटों में होगा जारी, ये हैं पिछले साल के टॉपर व पास प्रतिशत

बिहार बोर्ड इंटर के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने को है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 का परिणाम आज दोपहर 3 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। परिणाम जारी करने को लेकर बिहार बोर्ड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं हैं। वहीं, बीते साल इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि पिछली साल की तुलना में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट बेहतर हो सकता है।  बीते साल साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट में 2019 की तुलना में गिरावट हुई थी। पिछले साल साइंस में 77.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 2019 में 81.20 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी। बिहार बोर्ड के अनुसार, इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन करने के बाद टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया गया। जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार कर बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। 

बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम 2021 रिजल्ट ऐसे करें चेक-
अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट जारी होते ही आपको मोबाइल पर अलर्ट या नोटिफिकेशन आ जाए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, आपको लाइव हिंदुस्तान सबसे पहले नोटिफिकेशन भेजेगा जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 
Bihar Board Inter Result 2021 का अलर्ट सबसे पहले पाएं, Registration के लिए क्लिक करें
बिहार बोर्ड 12 वीं साइंस 2021 का रिजल्ट बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस रिजल्ट 2021
तीनों स्ट्रीम को मिलाकर कितना था पास प्रतिशत? पिछले साल बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास का पास प्रतिशत तीनों स्ट्रीम को मिलाकर 80.44 फीसदी रहा था। 2020 में कितने छात्र पास हुए थे फर्स्ट डिविजन- पिछले साल बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में  4,43,284 लाख स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे। ये हैं 2020 के साइंस स्ट्रीम के टॉपर- संकाय------परीक्षार्थी का नाम ------------------रोल नंबर -----प्राप्तांक-----रैंक साइंस-----नेहा कुमारी-----------------R-430700022-18-----476---1 साइंस-----विकी कुमार-----------------R-410440239-18-----474---2 साइंस-----जहांगीर आलम-----------------R-360020136-18-----474---2 साइंस-----शिवम कुमार वर्मा-----------------R-230020391-18-----473---3 साइंस-----मनीष कुमार जायसवाल-----------R-710430106-18-----473---3 साइंस-----नवीन कुमार-----------------R-530530120-18    471-----4 साइंस-----गौतम कुमार-----------------R-850480035-18    471-----4 साइंस-----अभिषेक सुमन-----------------R-530010099-18---471---4 साइंस-----शिवानी शर्मा-----------------R-850010124-18---471---4 साइंस-----उज्ज्वल कुमार-----------------R-230200295-18---471---4 साइंस-----ज्योतसना शिखा-----------------R-220070021-18---471---4 साइंस-----किशन कुमार-----------------R-210011068-18---471---4 साइंस-----किशन कुमार-----------------R-820610033-18---471---4 साइंस-----सुशील कुमार गुप्ता-----------R-510020445-18-----470---5 साइंस-----श्रेया कुमरी-----------------R-230020112-18-----470---5 साइंस-----अंकिता कुमारी-----------------R-530410012-18-----470---5.

अन्य समाचार