बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट क्यों बेहतर हुआ? BSEB के अध्यक्ष ने बताया कारण

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र-छात्राएं onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा  livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र-छात्राएं पास हुए। यानी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 78.04 फीसदी बच्चे पास हुए। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज दोपहर 3.15 मिनट पर रिजल्ट जारी किया और उन्होंने बिहार का नाम रौशन करने वाले टॉपरों को बधाई दी। वहीं, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आखिर इस बार रिजल्ट क्यों बेहतर आया।

इस दौरान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार सभी प्रश्न में विकल्प 100 फीसदी थे। इससे रिजल्ट बेहतर हुआ और छात्रों को फायदा भी हुआ। बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार से नतीजे जारी किए। इस दौरान उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे। इस वर्ष इंटर परीक्षा में राज्यभर से कुल 13,50,233 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॅार्म भरा था जिसमें 7,03,693 छात्र तथा 6,46,540 छात्राएं थीं।
रिजल्ट की घोषणा के समय शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, 'तीनों संकाय में टॉपर बेटियां हैं। ये बहुत खुशी की बात है। सरकार की नीतियों के सफल होने का रिजल्ट है। बेटियों के बीच शिक्षा के प्रचार प्रसार का सूचक है। तभी बेटियां तीनों संकाय में आगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है। 
किस संकाय में कौन टॉपर आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया है।  कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों के साथ और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है। 
पिछले साल यानी 2020 का कैसा था रिजल्ट बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 में कुल 80.44 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। इंटर साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में टॉप किया था। वहीं वाणिज्य स्ट्रीम में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने थे। कला स्ट्रीम में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बीएसईबी इंटर परीक्षा 2020 में प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी सफल हुए थे। 2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 

अन्य समाचार