फागुन का सजा बाजार उमंग की बहार

जागरण संवाददाता, सुपौल: होली का रंग बाजार पर पूरी तरह छा गया है। गांव की गलियों से लेकर शहर के दुकानों तक रंग ही रंग। लोग पूरी तरह होली की तैयारी में जुट गए हैं। दुकानदारों ने अबकी बार नये-नये रंगों के साथ तरह-तरह की टोपियां व आकर्षक मुखौटे बाजार में उतारे हैं। बच्चे पिचकारी की तो लोग होली के मौके पर घरों में बनने वाले मालपुआ के व्यंजन जुटाने लगे हैं। इधर रंगों से परहेज करने वाले के लिए यह एक खुशखबरी है कि बाजार में ऐसे रंग दुकानदारों ने लाया है जो लगाने के कुछ घंटे के बाद ही अपने-आप छूट जाएगा। इसे मैजिक कलर नाम दिया गया है। एक अन्य रंग भी बाजार में आया है जिसे 3जी रंग के नाम से जाना जाता है। दुकानदारों ने बताया कि यह प्लास्टिक पेंट वाला रंग है जिसे शरीर पर लगाने के बाद आसानी से हटाया जा सकता है। हालांकि कोरोना को लेकर आयोजनों पर प्रतिबंध के बाबत उत्साह में थोड़ी कमी तो दिखाई दे रही है बावजूद बाजारों में होली को ले काफी चहल-पहल देखी जा रही है। होली के मद्देनजर युवाओं व बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

चलो गांव की ओर:::::कुंती पुत्र भीम के नाम पर पड़ा भीमपुर पंचायत यह भी पढ़ें
----------------------------------------------
होलिका दहन की परंपरा
होली पर्व का महात्म्य बताते हुए आचार्य पंडित धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने बताया कि पुराणों के अनुसार राजा हिरण्यकश्यप की यह इच्छा थी कि उनका पुत्र प्रह्लाद भगवान नारायण की पूजा छोड़कर उनकी पूजा करें। ऐसा नहीं करने से राजा हिरण्यकश्यप अपने पुत्र पर क्रोधित होकर अपनी बहन होलिका को आज्ञा देते हुए कहा कि बहन तुम अपनी मायावी शक्ति का प्रयोग कर प्रह्लाद को अपनी गोद में बैठाकर अग्नि प्रज्ज्वलित कर उन्हें जलाकर भस्म कर दो। भाई की आज्ञा मान बहन होलिका ने ऐसा ही किया। लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका जलकर भस्म हो गई और भक्त प्रह्लाद का बाल तक बांका नहीं हुआ। उसी दिन से होलिका दहन कर रंग-गुलाल लगाकर होली पर्व खेलने की परंपरा है। आचार्य ने बताया कि होली में प्रयोग किए जाने वाले रंग किसी न किसी भावना से जुड़ी है। लाल रंग क्रोध से, हरा रंग जलन से, पीला रंग उत्साह और प्रसन्नता से, गुलाबी रंग प्रेम से, नीला रंग विशालता से, सफेद रंग शांति से, गेरुवा रंग त्याग एवं बैंगनी रंग ज्ञान से जुड़ा हुआ है। होली की तरह मानव जीवन भी सभी रंगों से हरा-भरा होना चाहिए।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार