भारत बंद के दौरान सड़क पर उतरे महागठबंधन के कार्यकर्ता, किया चक्का जाम

जमुई । तीनों कृषि कानून और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग पर महागठबंधन के कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़क पर उतर गए और कचहरी चौक को पूरी तरह जाम कर सरकार विरोधी नारा लगाया। सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ कृषि कानून और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग करते रहे। इस दौरान तकरीबन 4 घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रही। कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री को माफी मांगने की मांग किया गया। इस दौरान जाम स्थल पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष सरजुग प्रसाद यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह और राजद उपाध्यक्ष त्रिवेणी यादव ने कहा कि विधानसभा में कायरतापूर्वक तरीके से विधायक पर पुलिस द्वारा हमला किया गया है जो इतिहास में पहली बार हुआ है। लात-घूंसों से मरते हुए महिला के साथ बतमीजी की गई है। जब तक मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगेंगे और विधेयक को वापस नहीं लेंगे तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही किसान विरोधी तीनों कृषि कानून को वापस लेना होगा। आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि तमाम विपक्षी विधायकों को बर्बरतापूर्वक बाहर कर बंदूक की नोक पर पुलिस राज कानून पास किया गया है। विधेयक पास कराने की बेचैनी में भाजपा - जदयू ने अपने तानाशाही व फासीवादी मनसूबे को जाहिर किया है। आनेवाले पुलिस राज की झलक पूरे समाज ने देखा। भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड शंभू शरण सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा में जो घटना घटी वह बिहार के गौरवशाली लोकतंत्र को शर्मसार कर रही है। अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची हुई है तो नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। मौके पर उपस्थित माले नेता प्रवीण पांडेय, सीटू नेता नरेश यादव, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला प्रभारी जयराम तूरी, सरदार मोदी, ब्रह्मदेव ठाकुर, सीपीआई के प्रभारी मंत्री गजाधर रजक राम, लखन सिंह, प्रमोद मंडल सहित सैकड़ों की तादात में किसान मजदूर के अलावा महागठबंधन के नेता उपस्थित हैं। ---- -जाम से वाहनों की लगी लंबी कतार जाम के दौरान कचहरी चौक के चारों तरह छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तकरीबन 4 घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। होली पर्व को लेकर बाजार की ओर जाने वालों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी। चौक को बड़े वाहनों के अलावा बांस और बल्ला से घेर दिया गया। जिससे पूरी तरह यातायात ठप रही। ----- टमटम पलटा, बाल-बाल बचे लोग बंदी के दौरान वाहनों की लगी लंबी कतार के बीच एक टमटम सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। टमटम के नीचे घोड़ा और चालक दब गए जिसे स्थानीय लोगों ने निकाला। दरअसल टमटम रास्ता बदल कर रजिस्ट्री कचहरी की तरफ से मलयपुर जा रहा था। इसी दौरान टमटम का एक छक्का सड़क पर बने पुलिया के नीचे उतर गया और टमटम दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार