शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं होली, संवेदनशील जगहों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

होली व शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक

संसू, रेणुग्राम (अररिया ):
रंगों का पर्व होली एवं ईबादत का पर्व शबे बारात को लेकर शुक्रवार को सिमराहा थाना परिसर में थानाध्यक्ष साजिद आलम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पैनी न•ार रहेगी। थानाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शराब पीने और बेचने वालों पर कठोर कार्यवाही चल रही है। इस पर पुलिस की पैनी नजर है़। जिसे ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान के तहत कई टीम गठित की गई है। उन्होनें सभी से पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के नाम पर हुड़दंगी और शरारती तत्वों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कोरोना काल को ध्यान में रखने की सलाह देते कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कोविड 19 संक्रमण को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। कोरोना संबंधी सावधानी को गंभीरता से बरतने की जरूरत है। इस मौके पर एसआई गोपाल कर्मकार, एसआई गोपाल जी सिंह, एएसआई महेश प्रसाद,पूर्व मुखिया मो. कमालुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि श्याम कुमार ततमा, कमरूल खान, सरपंच प्रतिनिधि तनवीर आजाद, मोनिम अख्तर, मो.हाशिम, शंकर भागत, मो.फिरोज आलम, नसीम, चमक ऋषिदेव, संजीव कुमार, रूदल कुमार, गब्बर कुमार, दिनेश कुमार, राजू कुमार इत्यादि के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि मौजूद थे। --------------------------------गाइड लाइन का करें पालन -----------------------------------
कला में मोकद्दीसा, विज्ञान में मीसा आनंद और वाणिज्य में विश्वजीत बने जिला टॉपर यह भी पढ़ें
संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया):
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते शुक्रवार को पटेगना स्थित यूनियन बैंक के समीप होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी कुद्दुश अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस मिलन समारोह में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एक मंच पर शामिल होकर होली मिलन समारोह के माध्यम आपसी भाईचारगी व सौहार्द का मिसाल पेश किया। कार्यक्रम को मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा, हाजी इसराइल अंसारी, जितेंद्र कुमार सिंह, आमोद ठाकुर, डॉ शाहनवाज, कुद्दुश अंसारी आदि ने संबोधित करते बताया कि अररिया ग्रामीण क्षेत्र के पटेगना आसपास क्षेत्र वर्षों से गंगा-यमुनी तहजीब की मिसाल बनी है जहां हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में एक दूसरे के पर्व में सम्मलित होकर एक दूसरों को खुशियों का संदेश बांटते आए हैं। सबों ने एकजुट होकर इस क्षेत्र के बने इस मिसाल को वर्षों वर्षों तक कायम रखने की शपथ ली तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में आगामी होली पर्व मनाने की अपील की। मौके पर महमूद अंसारी, अमरुद्दीन अंसारी, इस्लाम अंसारी, परमानंद यादव, राजकुमार साह, अलाउद्दीन अंसारी सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग रहें।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार