मड़ैया में विश्व हिदू परिषद की बैठक

खगड़िया । मध्य विद्यालय मड़ैया परिसर में विश्व हिदू परिषद की प्रखंडस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह कार्य की समीक्षा हुई। इस मौके पर होली और रामनवमी व महावीर जयंती को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर डॉ. विवेकानंद ने कहा कि सामाजिक समरसता को लेकर कई कार्य करने हैं। इस अवसर पर विश्व हिदू परिषद के प्रांतीय संरक्षक अशोक चौरसिया, प्रखंड मंत्री विजय कुमार, प्रखंड सह मंत्री पंकज, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक रंजन, मोहित किशन, प्रियरंजन प्रियदर्शी, साकेत कुमार, पंकज, सत्येन्द्र यादव, चंदन, गौतम, आजाद, विकास, अजय मुनी, कृष्णा, रमेश, सूरज आदि मौजूद थे। किसानों की होली रहेगी फीकी


संवाद सूत्र, परबत्ता( खगड़िया): होली को लेकर किसानों में उत्साह नहीं है। गेहूं कटी नहीं है। जबकि बीते वर्ष की गंगा की बाढ़ ने भी कमर तोड़कर रख दी है। खेती-किसानी की दयनीय स्थिति के कारण बाजार में भी पूर्व की तरह चहल-पहल नहीं है। यहां के किसानों का कहना है कि कभी बाढ़ की मार तो कभी सुखाड़ से हमलोग परेशान रहते हैं। कभी अतिवृष्टि तो कभी अनावृष्टि की मार झेलनी पड़ी है। इस कारण परेशानी है। श्री रामपुर ठुठी के नेपाली सिंह, दारा सिंह, डुमरिया बुजुर्ग के राजीव कुमार, खजरैठा के श्याम नंदन चौधरी, तेमथा राका के कौशल किशोर सिंह, सिराजपुर के कौशल किशोर चौधरी, खजरैठा के श्रीकृष्ण सिंह कहते हैं कि किसानों की कमर टूट गई है। महंगाई के कारण उनके हाथों में पैसे नहीं हैं। होली फीकी रहेगी। फसल क्षति की मुआवजा भी नहीं मिला है। परबत्ता बाजार के व्यवसायी आनंद जी, संजय कुमार, शिव शंकर चौधरी बताते हैं कि इस बार पहले की तरह मार्केट में चहल-पहल नहीं है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार