स्टीव स्मिथ ने फिर से ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनने की ख्वाहिश जताई, बोले- अगर मौका मिला तो...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने फिर से टीम की कमान संभालने की ख्वाहिश जताई है। बता दें कि साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले तीसरे टेस्ट में बॉल टेंपरिंग विवाद सामने आने के बाद स्मिथ की कप्तानी चली गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर खेलने को लेकर 1 साल का प्रतिबंध जबकि कप्तानी करने पर दो साल का बैन लगाया था। स्मिथ के बाद टेस्ट टीम की जिम्मेदारी टिम पेन को और वनडे-टी20 टीम की कप्तानी आरोन फिंच को सौंपी गई थी।

'अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसा चाहता है और...'
31 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने कप्तानी को लेकर न्यूज कॉर्प से बातचीत में कहा, 'मेरे पास निश्चित रूप से इस बारे में सोचने के लिए बहुत समय था और मुझे लगता है कि अगर अवसर फिर से मिला तो मैं जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्सुक रहूंगा।' उन्होंने कहा, 'अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसा चाहता है और यह टीम के लिए बेस्ट है तो निश्चित रूप से इसमें मेरी दिलचस्पी होगी।'
'मुझे केप टाउन वाली घटना के साथ जीना होगा'
स्मिथ ने कहा, 'मुझे हमेशा केप टाउन वाली घटना के साथ जीना होगा, चाहे मैं फिर से नेतृत्व करूं या नहीं। यह हमेशा रहेगा। अब मैं काफी चीजों से गुजर चुका हूं। समय आगे बढ़ता रहता है, और पिछले कुछ वर्षों में मैंने अपने बारे में बहुत कुछ सीखा है। मैं एक इंसान के रूप में विकसित हुआ हूं। मुझे लगता है कि यदि मौका मिला तो मैं तो उसे संभालने के लिए बेहतर स्थिति में रहूंगा।'
'जिसके पास भी टीम की कमान होगी, सपोर्ट करूंगा'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर अवसर मिला तो ठीक, नहीं तो मुझे लगता है ऐसे भी सही है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे हमेशा ऐसा नहीं लगा कि मैं इसे फिर से करना चाहता हूं। हालांकि, जिसके पास भी टीम की कमान होगी, मैं उसे सपोर्ट करता रहूंगा। मैंने टेस्ट कप्तान टिम पेन और वनडे-टी20 टीम के कप्तान आरोन फिंच को लगातार सपोर्ट किया है।'

अन्य समाचार