होली के हुड़दंग में एक की मौत, चार दर्जन जख्मी

मोतिहारी। सोमवार को जिले में होली के हुडदंग में एक वृद्ध की मौत हो गई वहीं चार दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं कई को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के फतुहां गांव में सोमवार को होली के दौरान गंदा पानी फेंकने को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध की मौत पटना ले जाने के क्रम में हो गई। इस मामले में राजेश कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि सोमवार को 12 बजे वे अपने दरवाजे पर थे। उसी दौरान सन्नी कुमार उर्फ सचिन कुमार, जनार्दन श्रीवास्तव उर्फ केके श्रीवास्तव, प्रिस कुमार, वृजकिशोर श्रीवास्तव, रौशन कुमार सहित दस लोग दरवाजे पर आकर गंदा पानी को लेकर हुए विवाद में पूछताछ करने आए व चाकू से हमला कर दिया। जिसमें रामनारायण प्रसाद, अनी देवी, गोलू कुमार व सचिन कुमार जख्मी हो गए। पटना ले जाने के क्रम में रामनारायण प्रसाद की मौत हो गई्र। वहीं वृजकिशोर श्रीवास्तव ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि आरोपी रामाधार प्रसाद, राजेश कुमार, जलेश्वर, सचिन व रामाधार सहित नौ लोगों ने घर पर हमला कर मारपीट की व दो लाख का समान लूट फरार हो गए। मुफसिस्सल थाना के रूलही गांव में गाजर मांझी, जगदीश मांझी, रामाकांत प्रसाद मांझी, मनोज मांझी, गाली गलौज करते हुए हमला कर आभुषण छीन फरार हो गए। जख्मी लोगों में प्रभु मांझी, सीता देवी व रामा कुमार शामिल हैं। लखौरा थाना के बरवा गांव निवासी प्रगण बैठा ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि अजय बैठा, रिकी बैठा व इंदू देवी गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया, जिसमें प्रगन बैठा, पूजा कुमारी व बिदू जख्मी हो गए। नगर थाना के चांदमारी एकौना मोहल्ला में भी मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए है। इस मामले में अरुण कुमार यादव ने पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वे बैठे थे उसी दौरान कामेश्वर साह, रामनरेश साह, वली खान चाकु से हमला कर जख्मी कर नकदी व आभूषण छीन लिया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार