होली के उत्साह में रहा सीमावर्ती शहर रक्सौल

मोतिहारी । रक्सौल स्थित नेपाल सीमा रंगों के उत्सव होली को लेकर का सीमावर्ती अनुमंडल

उत्साह के संग रंग,गुलाल रंग में डूब गया था। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगो मे काफी उत्साह दिखा। युवाओं और बच्चों में उत्साह अधिक रहा है। सोमवार की सुबह से ही युवाओं की टोली घुम-घुमकर रंग लगा रही थी। कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में भी होली का उत्साह भारी पड़ता दिख। कुछ लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए होली खेलरहे थे।अधिकांश लोग गाइडलाइन के उलट होली खेलते दिखे। शहर के दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाली मुख्यपथ, कौड़िहार चौक,कोइरिया टोला, आश्रम रोड, नागारोड, मेन रोड, ब्लॉक रोड,, तुमड़िया टोला, सीमा शुल्क कर्यायलय, कोइरिया टोला नहर चौक आदि इलाकों में होली के अलग-अलग रंग दिखे। विभिन्न परिधान और मुखौटे से सजे युवा होली की खुशियां बांटेते रहे। दौरान परंपरागत ढोल-तासे की धून पर लोग फाग गीत गाते नजर आए। लोगों ने इस बार कोरोना के खात्मे के लिए होलिका दहन किया। उधर, होली को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में सुरक्षा सख्त रही। जिला से अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाया गया है। सुरक्षा बंदोवस्त काफी मजबूत रहा। पुलिस गस्ती दल के अलावें चिहित चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इंट्री जोन व चेक पोस्ट के पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात रहे।एसडीओ आरती कुमारी, डीएसपी सागर कुमार आईपीएस सुरक्षाव्यवस्था पर स्वयं नजर रख रहे थे। इसके लिए दोनो अधिकारी अनुमंडल कार्यालय भवन में स्थित नियंत्रण कक्ष से सीधा संपर्क दिखे। इसके अलावें स्वयं शहर में अचानक जांच करने निकल जा रहे थे। रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर हरैया ओपी प्रभारी गौतम ऋषि को सदल इंडो-नेपाल बार्डर और शहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपा गया था।अनुमंडल के रक्सौल, रामगढ़वा, आदपुर,छौड़दानो प्रखंडो में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ अधिकारी विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।
होली के हुड़दंग में एक की मौत, चार दर्जन जख्मी यह भी पढ़ें
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी रहा अलर्ट
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभार डॉ.एसके सिंह
सभी पीएचसी में चिकित्सक और कर्मी को सतर्कता का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य कर्मियों तैनात रहे। अनुमंडल प्रसाशन के निर्देश पर एंबुलेंस और अग्निशमन दस्ते की टीम भी एक्शन मोड में रही।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार