आज से 62 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका

टीकाकरण के बाद भी कोरोना सुरक्षा नियम का करें पालन

हमारे संवाददाता
छपरा। जिले के 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हर व्यक्ति को एक अप्रैल से कोविड-19 का टीका लगेगा। कोरोना को सम्पूर्ण रूप से खत्म करने की कवायद में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व निजी अस्पतालों में ज़ोर-शोर से टीकाकरण अभियान चल रहा है। जिले में कुल 62 टीकाकरण केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। टीकाकरण के पूर्व व्यक्ति को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। कोविन एप पर पहले से पंजीकरण द्वारा या टीकाकरण स्थल पर उपलब्ध पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होने से पंजीकरण में कोई समस्या नहीं होगी। सिविल सर्जन डॉ जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने टीकाकरण को लेकर आवश्यक संसाधनों के प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सीएस ने बताया कि गंभीर रोग से ग्रसित लोगों के टीकाकरण के लिए भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए पहले अपने रोग से संबन्धित प्रमाणपत्र दिखाया जाना जरूरी था लेकिन एक अप्रैल से यह अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है। अब हर कोई आसानी से कोविड-19 वैक्सीन ले सकता है।
टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकरण, दूसरी डोज़ भी अवश्य लगवाएँ
सीएस ने बताया यदि लाभार्थी पहले से कोविन एप पर पंजीकृत नहीं भी है फिर भी वह टीका ले सकता है । इसके लिए केंद्र पर ही पंजीकारण की सुविधा भी उपलब्ध है। संक्रमण से पूरी सुरक्षा चाहिए तो दूसरी डोज़ भी जरूर लगवाएं।
-

अन्य समाचार