नोनेयाडीह में निर्मित अस्पताल भवन में जल्द ही शुरु होगी हेल्थ एंड वेलनेस की सुविधा

मोतिहारी। रक्सौल प्रखंड क्षेत्र की नोनेयाडीह पंचायत के उक्त गांव में वर्षों से निर्मित अस्पताल भवन में जल्द ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुभारंभ होगी। जिसे रक्सौल एवं आदापुर प्रखंड के सीमावर्ती गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। इसके लिए उक्त भवन का रंग-रोगन का कार्य समाप्त हो गया है। फिलहाल इस भवन में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत पेंशनधारी, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसकी जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा ने दी। बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला को पत्र लिखा गया था। इधर इस भवन का रंग-रोगन आदि का कार्य हो गया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत हुई है। आश्वासन मिला है कि जल्द ही हेल्द एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ हो जाएगा। बता दें कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को दूर-दूर नहीं जाना पड़ें। इसके लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयासरत है। क्योंकि अचानक तबीयत खराब होने या किसी विषम परिस्थितियों में मरीज को दूर ले जाने पर उनके जान को खतरा हो सकता है। समाज के लोगों को ऐसी परिस्थितियों को सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले में चिहित स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरुआत कर रही है।

भूमि निबंधन के मामले की प्रारंभ हुई जांच, स्थल पर जाकर अधिकारियों ने लिया जायजा यह भी पढ़ें
कब हुआ था भवन का निर्माण वर्षो से प्रखंड क्षेत्र के नोनेयाडीह गांव में निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र अपने उदघाटन का बाट जोह रहा था। आधुनिक तरीके से इस भवन का निर्माण करीब वर्ष 2011 में ही हो गया था। लेकिन संसाधनों की कमी के कारण यहां मरीजों को इलाज नहीं हो रहा है। इधर सरकार से पत्र प्राप्त होने के बाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा ने निरीक्षण किया था। इसके उदघाटन हो जाने से आदापुर और रक्सौल प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के आदापुर प्रखंड के सीमावर्ती गांव सिरिसिया, नकरदेई, बसतपुर, बीरता, कटकेनवा, भवानीपुर, चैनपुर, मुसहरवा सहित रक्सौल के नोनेयाडीह, महदेवा, खेखरिया, श्रीरामपुर आदि गांव के लोगों को सरकारी इलाज की सुविधा मिलने लगेगी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मिलने वाली सुविधाएं 1. मातृ स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं 2. नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं 3. बाल्यवास्था एवं किशोर स्वास्थ्य देखभाल तथा प्रतिरक्षण सेवाएं 4. परिवार नियोजन एवं गर्भनिरोधक सेवाएं 5. राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुसार संचारित रोगों का प्रबंधन 6. संचारी रोग सामान्य बीमारियों का प्रबंधन 7. गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिग एवं सामान्य प्रबंधन 8. गैर एवं ईएनटी से संबंधित सामान्य सेवाएं 9. मानसिक स्वास्थ्य बीमारियों की स्क्रीनिग एवं सामान्य प्रबंधन 10. दंत देखभाल बीमारियों की स्क्रीनिग एवं सामान्य प्रबंधन 11. वृद्धावस्था स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं 12. आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार