जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 85, विशेष सावधानी की है जरूरत

-जिले में बनाये गए है 56 एक्टिव माइक्रो कंटेनमेंट जोन।

संवाद सूत्र अररिया: जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा फिर अपने पैर ते•ाी से पसार रहा है। बुधवार को छह नए संक्रमित मरीजों के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 85 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए आम लोगो से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। सार्वजनिक जगहों से दूरी बनाने, मास्क पहनने औऱ हाथ को बार- बार धोने की अपील की गई है। जानकारी देते हुए सीएस डॉ. एमपी गुप्ता ने बताया कि जिले में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों का टीकाकारण किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के प्रयासों में विभाग जुटा हुआ है। इधर जिले में हर दिन कोरोना संक्रमण के नये मरीज मिल रहे हैं। इससे संक्रमण से बचाव संबंधी विशेष एहतियाती उपायों पर अमल फिर से जरूरी हो गया है। बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के छह नये मामले सामने आये। इस बीच पांच लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौती से निजात पाने में भी सफल रहे हैं। बहरहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 85 हो चुकी है।दूसरी ओर संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिये जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच अभियान में तेजी लाने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत किये जाने पर अपना ध्यान केंद्रित किये है।
वरीय अधिवक्ता नसीम बाबू नहीं रहे, श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें
जिले में कुल 56 एक्टिव माइक्रो कंटेनमेंट जोन -
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में फिलहाल कुल 56 एक्टिव कंटेनमेंट जोन प्रभावी हैं। जिले के फारबिसगंज प्रखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 23 है। इसके अलावा अररिया प्रखंड में 19, भरगामा में 07, रानीगंज में 02, जोकीहाट में 03, पलासी में 13, सिकटी में 07, कुर्साकांटा में 12, व नरपतगंज प्रखंड में 06 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। अब तक जिले में 4 लाख 78 ह•ार लोगों की हुई कोरोना संबंधी जांच में संक्रमण के 7 ह•ार 139 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 7036 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। डीपीएम ने बताया फिलहाल जिले में कोरोना के 85 एक्टिव मामले हैं जो होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार