नेपाल से शराब के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की हो रही तस्करी



संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया): इन दिनों नेपाल से बिहार के सीमावर्ती इलाके में नेपाल से बड़े पैमाने पर डीजल पेट्रोल और शराब की तस्करी की जा रही है।साथ हीं बिहार के सीमावर्ती बाजार फुलकाहा, घुरना, तथा बसमतिया, पथरदेवा, जीमराही,आदि क्षेत्रो से जैविक तथा रासायनिक खाद, सीमेंट,छड़,दाल,चीनी,सरसों तेल आदि खाद्य पदार्थों को चोरी छिपे तस्करी कर नेपाल भेजकर तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं। ज्ञात हो कि नेपाल में डीजल, पेट्रोल, की कीमत बिहार के कीमत के बनिस्पत 20 से 25 रुपये सस्ती होने तथा बिहार में शराब के अत्यधिक डिमांड होने से इस तरह के कारोबार में सीमा क्षेत्र के दोनों ओर के कारोबारी युद्ध स्तर पर इस कारोबार में लगे हैं। इस कारोबार में लगे लोग चोरी छिपे नेपाल से शराब, डीजल नेपाली गिट्टी और पेट्रोल लाकर सीमावर्ती बाजारों के छुटभैये पेट्रोल व डीजल को बोतल में रख बेचने वाले दुकानदारों को बिहार के सीमावर्ती इलाके में पंप पर मिल रहे पेट्रोल व डीजल के दरों से कम दर पर बेच देते हैं। जबकी तस्करी कर लाए गए शराब को बिहार में शराब बंदी होने से पूर्व शराब बेच रहे दुकानदारों व ठेकेदारों के ठिकानों पर पहुंचा कर मुंह मांगी रकम पाते हैं इतना हीं नहीं फिर यही तस्कर बिहार के सीमा क्षेत्र से जैविक तथा रासायनिक खाद, सीमेंट,छड़,चीनी,दाल,सरसों तेल, आदि खाद्य सामग्री को रात के अंधेरे में ट्रक अथवा ट्रेक्टर से इन सारी सामग्रियों को चोरी-छिपे नेपाल भेजकर तस्कर रातों-रात माला-माल हो रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि बिहार में शराब के पूर्ण प्रतिबंध होने के बाबजूद हर जगह शराब का उपलब्ध होना इस बात को प्रमाणित करता है कि कहीं न कहीं सरकारी तंत्र प्रतिबंधित शराब तथा अन्य सामग्रियों की तस्करी करने वाले को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर 56 वीं बटालियन के फुलकाहा बीओपी कंपनी कमांडर जयशंकर पांडेय ने कहा कि तस्करी होना सीमा क्षेत्र के लिए नई बात नहीं है हमारे जवान सीमा पर चौकस एवं सक्रिय है आए दिन माल बरामदगी के रूप में परिणाम सामने आते रहता है।
वरीय अधिवक्ता नसीम बाबू नहीं रहे, श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार