आज से सफर होगा और महंगा, टोल टैक्स में बढ़ोतरी

- 12 बजे रात से नियम होगा लागू

- एक अप्रैल से नई रेट पर वसूली होगी टोल टैक्स
जागरण संवाददाता, अररिया :
अब हाइवे पर फर्राटे से वाहन दौड़ाना और महंगा हो गया है। टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की गई है। नए नियम बुधवार की देर रात से लागू हो जाएगा। एक अप्रैल से नई रेट पर टोल टैक्स की वसूली होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हल्के व वाणिज्यिक वाहनों पर टोल शुल्क में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है। नई दरें 31 मार्च रात 12 बजे से लागू होंगी।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में सभी छोटे बड़े वाहनों के टोल टैक्स में पांच से 15 रुपये तक की वृद्धि की गई है। वहीं मासिक पास में भी 10 रुपये तक बढ़ेंगे।

अररिया हड़ियाबाड़ा टोल प्लाजा पर नई दरें :
शहर के हड़ियाबाड़ा टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से कार, जीप या हल्के मीटर यान द्वारा एकल यात्र करने पर 115 रुपये, वापसी यात्रा एक दिन के भीतर 75 रुपये, मासिक शुल्क मान्य 50 यात्राओं के भीतर के लिए 3860 रुपये, वाणिज्य वाहन जिले में पंजीकृत 60 रुपये वसूल किए जाएंगे। हल्के वाणिज्यिक यान, हल्के माल वाहन यान, मीनी बस के लिए एकल यात्र करने पर 185 रुपये, वापसी यात्रा एक दिन के भीतर 280 रुपये, मासिक शुल्य 50 यात्रा के भीतर 6235 रुपये और जिले में पंजीकृत वाहन को 50 रुपये टोल टैक्स देना होगा। जबकि बस या ट्रक दो धुरी वाले वाहनों के लिए एकल यात्रा करने पर 390 रुपये, वापसी यात्रा एक दिन के भीतर 590, मासिक शुल्क 50 यात्रा के भीतर 13065 रुपये, जिले में पंजीकृत वाहनों को 195 रुपये निर्धारित है। इसी प्रकार तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहनों के लिए एकल यात्र करने पर 430 रुपये, वापसी यात्रा एक दिन के भीतर 640 रुपये, मासिक शुल्क 50 यात्राओं के भीतर 14250, वाणिज्यिक वाहन जिले पंजीकृत को 215 रुपये टोल टैकस के रूप देना होगा तथा अधिक बड़े आकार वाले वाहन अर्थात सात या अधिक धुरियों वाले वाहनों के लिए एकल यात्रा 750 रुपये, वापसी यात्रा एक दिन के भीतर 1120, मासिक शुल्क 50 यात्राओं के भीतर के लिए 24940, वाणिज्यिक वाहन जिले पंजीकृत को 375 रुपये टोल प्लाजा पार करने पर चुकाना होगा।
कोट - नई दरें 31 मार्च की 12 बाजे रात से लागू हो जाएगी। नए नियमों का शतप्रतिशत पालन कराया जाएगा। इसको लेकर वाहनों मालिकों को जागरूक भी किया गया है। नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
महेश मिश्रा, प्रबंधक, टोल प्लाजा हड़ियाबाड़ा अररिया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार