विशेष नामांकन अभियान में राज्य में पांचवें स्थान पर रहा सुपौल

-सर्वाधिक नामांकन कर पूर्णिया ने पाया राज्य में पहला स्थान

-जिले में निर्धारित लक्ष्य से 11 हजार अधिक हुआ नामांकन जागरण संवाददाता, सुपौल: 08 से 25 मार्च तक सभी सरकारी विद्यालयों में चलाए गए विशेष नामांकन अभियान में जिले का स्थान राज्य में पांचवें नंबर पर रहा है। अभियान के तहत कक्षा एक से कक्षा 9 तक में 1,08675 छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया गया है जो जिले को निर्धारित किए गए लक्ष्य से लगभग 11,000 अधिक है। इस मामले में पूर्णिया जिला पहले स्थान पर है। दरअसल कोरोना वायरस के कारण करीब एक वर्ष से बच्चों की पढ़ाई बंद रहने के कारण सरकार ने प्रवेश उत्सव सह विशेष नामांकन अभियान की शुरुआत की ताकि कैचअप कोर्स चलाकर छूटी पढ़ाई की भरपाई की जा सके। इसके लिए सरकार ने शैक्षणिक सत्र 20 21-22 में शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 से 20 मार्च तक सभी विद्यालयों में नामांकन अभियान चलाने का फैसला लिया। बाद में इसकी अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 मार्च कर दी गई। नामांकन अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने पहली बार शिक्षकों के अलावा आंगनबाड़ी कर्मी, शिक्षा स्वयंसेवक, टोला सेवक, तालिमी मरकज के स्वयंसेवक आदि की भूमिका सुनिश्चित की। इसके अलावा विद्यालयों में रविवारीय छुट्टी को भी रद कर दिया गया था। इसका फलाफल रहा कि नामांकन मामले में जिले का स्थान सूबे में पांचवां रहा।

..........
तिथि बढ़ने पर बढ़ी उपलब्धि
अभियान के क्रम में जब राज्य स्तर पर समीक्षा की गई तो प्रगति संतोषप्रद नहीं पाई गई। जिसके बाद विभाग ने अभियान की न सिर्फ अंतिम अवधि को बढ़ा दिया बल्कि बिना स्थानांतरण प्रमाण पत्र के भी कक्षा 6 और कक्षा 9 में बच्चों का नामांकन लेने का आदेश जारी किया। इस मामले में बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। निदेशक द्वारा कहा गया था कि प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पांच में पढ़ रहे बच्चों का नामांकन मध्य विद्यालय में कक्षा 6 में एवं मध्य विद्यालय के कक्षा आठ में पढ़ रहे बच्चों का नामांकन उच्च विद्यालय के कक्षा 9 में नहीं कराया जा रहा है जबकि विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा पांच एवं कक्षा 8 में वार्षिक परीक्षा पास करने की अनिवार्यता को शिथिल किया जा चुका है। ऐसे में जारी निर्देश में निदेशक ने कहा था कि स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं रहने की स्थिति में भी प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पांच एवं मध्य विद्यालय के कक्षा आठ में पढ़ रहे छात्रों का नामांकन कक्षा 9 में किया जाएगा। आदेश के बाद जिले में नामांकन अभियान जोर पकड़ा और जिला राज्य के टॉप 5 में आ गया।
.........
विभिन्न कक्षाओं में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या
कुल विद्यालय -1839
कक्षा 1 में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 38352
कक्षा 6 में नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 331 17
कक्षा 9 में नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 24701
कक्षा 2, 3, 4, 5, 7 तथा 8 में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 12448
दिव्यांग छात्र-छात्राओं की संख्या 118
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार