कोरोना संक्रमण के खतरे पर अंकुश लगाने डीएम-एसपी पहुंचे जमालपुर

मुंगेर। शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए डीएम रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो गुरुवार को जमालपुर पहुंचे। डीएम और एसपी ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 नयागांव एवं रामपुर कॉलोनी के वार्ड नंबर 19 में पाए गए नए कोरोना मरीजों को लेकर बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन के स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने आसपास के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। नियमित मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन कर पुलिस प्रशासन को सहयोग करें। सभी लोगों के सहयोग से ही कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी। वहीं, डीएम ने सभी लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगाने और दूसरों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। डीएम ने बीडीओ राजीव कुमार, सीओ शंभू मंडल, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद एवं कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यनंद सिंह को कोरोना रोकथाम को लेकर नियमित जांच करवाने के साथ ही शहर में मायकिग कराने के निर्देश दिए। वहीं, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लगातार सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सिविल सर्जन , डब्ल्यूएचओ टीम के अलावे थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु, रंजन कुमार सहित कई मौजूद थे।


----------
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, मिले 13 नए मरीज
संवाद सूत्र, मुंगेर : कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है। लोगों की लापरवाही के कारण जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से डराने लगी है। गुरुवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले। जिला में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4006 तक पहुंच गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 3897 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे। वहीं, कोरोना के कारण अब तक जिला में 61 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या अब भी 48 है। जिला में अबतक चार लाख से अधिक लोगो का कोरोना जांच किया जा चुका है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार