दो शराबी गिरफ्तार



करजाईन बाजार (सुपौल): करजाईन थाना पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते हुए दो शराबी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गश्ती के क्रम में करजाईन बाजार के वार्ड नंबर 15 से किशुनदेव दास व वार्ड नंबर 17 से जय कृष्ण यादव को शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर थाना लाया गया। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच कर शराब सेवन करने की पुष्टि होने के बाद उक्त दोनों शराबी के विरुद्ध मामला दर्जकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ---------------- सड़क निर्माण से खत्म होगी लोगों की परेशानी जदिया (सुपौल): गुरुवार को जिला परिषद सदस्य प्रदीप राम के द्वारा 749200 रुपये की लागत से कोरियापट्टी पूरब पंचायत अंतर्गत मुस्लिम टोला में हाइवे 91 से पश्चिम ईदगाह होते हुए प्रधानमंत्री सड़क तक पीसीसी ढलाई कार्य का शुभारंभ किया गया। इस कार्य का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य व स्थानीय मुखिया दिनेश यादव ने फीता काट कर किया। मौके पर मुखिया ने कहा कि इस सड़क को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क बन जाने से लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी। मौके पर कोरियापट्टी के पैक्स अध्यक्ष सर्वेश कुमार, स्थानीय वार्ड सदस्य झोली ऋषिदेव, रामचंद्र यादव, निरंजन यादव, रोशन यादव आदि मौजूद थे।
सहेज लो हर बूंद::::::: सतही जल के श्रोतों के प्रति बढ़ गई उदासीनता यह भी पढ़ें
-----------------
पुल नहीं रहने से परेशानी
मरौना (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र की हररी पंचायत अंतर्गत गिदराही गांव से पश्चिम तिलयुगा नदी के फोरी मरिया नदी में पुल नहीं बनने से किसानों को बारिश के समय काफी दिक्कतें होती है। इस नदी पर पिछले वर्ष आई बाढ़ ने पुल सहित सड़क को ध्वस्त कर दिया था। इस कारण से तीन चार गांवों के किसानों को अपने खेती करने उस पार पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लाखों रुपये की लागत से पुल लगभग पांच वर्ष पहले ही बना था जिससे किसानों को अपनी खेती करने के लिए आने-जाने में सुविधा होती थी। ग्रामीणों को चिता है कि बरसात से पहले ही यदि पुल निर्माण या अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुई तो बरसात में फिर से खेती करने में परेशानी होगी। ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग की है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार