चिकित्सक को जान से मारने की धमकी व डराने धमकाने मामले में युवक गिरफ्तार



- अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक ने थाने में युवक पर दर्ज कराई है प्राथमिकी।
- युवक पर अस्पताल के अंदर प्रवेश कर दवा चुराने कर्मी से गाली गलौज करने का है आरोप।
संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया):
फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक को जान से मारने की धमकी डराने धमकाने एवं अस्पताल के अंदर प्रवेश कर दवा चुराने और कर्मी से गाली गलौज करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मोहम्मद मुस्तफा पिता स्वर्गीय भोला अंसारी रामपुर का निवासी बताया जाता है। मामले में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा. रेशमा रजा ने युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में उपाधीक्षक ने बताया है कि 25 मार्च को अस्पताल की इमरजेंसी सेवा के दौरान उक्त युवक आपातकालीन कक्ष में घुसकर अस्पताल के अलमारी से दवाई आदि निकाल कर गायब कर दिया और रोकने पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी जीएनएम एवं एएनएम सहित अन्य कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया। कर्मियों को डराने धमकाने का भी काम किया। वहीं अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड के आवेदन का हवाला देते हुए उपाधीक्षक ने बताया है कि मुस्तफा द्वारा अस्पताल आकर गाली-गलौज के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी को धमकाने का भी काम किया जाता है। अस्पताल उपाधीक्षक ने दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत 25 मार्च को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजीव कुमार बसाक के साथ संध्या लगभग 6 बजे पुराने पीएससी भवन के समीप गाली गलौज करते उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के अलावा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जान से मारने की भी धमकी दी गई। जिसके कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी काफी भयभीत हैं एवं कभी भी उनके साथ कोई घटना घटने की आशंका उन्होंने जताई है। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया है कि युवक के कार्यशैली से अस्पताल के सभी कर्मी परेशान है और सभी भयभीत है। सभी ने अपने साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की संभावना व्यक्त किया है। उपाधीक्षक के द्वारा दिए गए आवेदन बतौर साक्ष्य के रूप में सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए जाने का उल्लेख किया गया है। वही मामले में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि आवेदन के आलोक में युवक को पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले की विभिन्न बिन्दुओ पर जांच कर रही है।
गेहूं की हुई बंपर पैदावार, उचित मूल्य को के लिए सशंकित हैं किसान यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार