एबी डीविलियर्स ने चुनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन, गेल, वॉर्नर, रसेल जैसे खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

साउथ अफ्रीका क्रिकेट विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने आईपीएल के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की टीम चुनी जिसमें उन्होंने 4 विदेशी और सात भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल किया है. आईपीएल में आरसीबी टीम से खेलने वाले एबी डीविलियर्स ने खुद को भी नंबर 4 पर इस टीम में रखा है, और इसके साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी को अपनी पसंदीदा टीम का कप्तान चुना है.

डीविलियर्स ने चुने ये सलामी बल्लेबाज
एबी डीविलियर्स ने कहा, 'मैं कल रात से सोच रहा था कि यदि में आईपीएल की प्लेइंग XI चुनुं और खुद को भी शामिल करूं, तो कितनी बुरी बात होगी, तो सलामी बल्लेबाज के रूप में दिल्ली से शुरू करता हूं और वीरेन्द्र सहवाग को ओपन करते देखना चाहूँगा और उनके साथ दुसरे स्थान पर रोहित शर्मा को शामिल करूँगा जो मुझे लगता है कि वह विश्व में ऐसे ख़िलाड़ी हैं जो पिछले पांच साल से बढ़िया प्रदर्शन करते आ रहे हैं' डीविलियर्स ने क्रिकबज्ज़ से बात से कहते हुए बताया.
तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए इन्होने विराट कोहली को रखा है, हालांकि उनके बदलाव के रूप में या तो फिर केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ या फिर खुद एबी डीविलियर्स इस स्थान का विकल्प हो सकते हैं, इसके आलावा नंबर पांच पर उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रखा है और साथ ही नंबर-6 पर भारतीय दिग्गज धोनी को टीम में शामिल किया है.
उन्होंने कहा ' नंबर तीन पर में निश्चित तौर पर विराट कोहली को चाहूंगा और उनके अलावा यदि कोई और खिलाड़ी नंबर तीन पर खेले तो में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को खिलाना चाहूँगा या फिर में खुद खेलना पसंद करूंगा, और पांचवे स्थान पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (हम जानते हैं कि स्टोक्स बैट से क्या कर सकता है ) और छठवे स्थान पर टीम के कप्तान एमएस धोनी को शामिल करूँगा '
हालांकि इस आईपीएल टीम के चयन में एबी डीविलियर्स ने आईपीएल के स्टार बल्लेबाजों में डेविड वार्नर, सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों के नामों को नज़र अंदाज़ कर दिया, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में जबरदस्त क्रिकेट खेली है और इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल रहे हैं .
डीविलियर्स ने प्लेइंग XI में इन गेंदबाजों को शामिल किया
एबी डीविलियर्स ने गेंदबाजों के रूप में दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों को शमिल किया है जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के रवीन्द्र जड़ेजा एवं सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान को शामिल किया इसके साथ-साथ उन्होंने पेसर गेंदबाज के रूप में एसआरएच (SRH) के भुवनेश्वर कुमार, दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा और मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी को शामिल किया है.
एबी डीविलियर्स ने आगे कहा 'आईपीएल XI के अन्य खिलाड़ियों में वह 7वें स्थान पर रविन्द्र जड़ेजा, 8वें स्थान पर राशिद खान, और नौंवे स्लॉट पर भुवनेश्वर कुमार, 10वें स्थान पर रबाडा और 11वें स्थान पर बुमराह को इस टीम में शामिल करना चाहेंगे.'
एबी डीविलियर्स की ऑलटाइम प्लेइंग XI टीम
वीरेन्द्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली/केन विलियमसन /स्टीव स्मिथ, एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेट-कीपर), रविन्द्र जड़ेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कागिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह

अन्य समाचार